किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भले ही कड़ाके की ठंड है लेकिन चुनावी मौसम ने यहां पारा हाई कर दिया है. चुनावों के नतीजे 8 दिसम्बर को घोषित होंगे. इसको लेकर अभी से ही राजनितिक दलों की दिलों की धड़कनें तेज होने लगी है. 8 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन सख्त नियमों का पालन करना होगा. काउंटिंग स्थल से राजनीतिक दलों को सौ मीटर दूर रहना होगा. साथ ही सेंटर में राजनितिक दलों के चुने हुए लोग ही सिर्फ शामिल होंगे. (Preparation for counting in Himachal) (himachal assembly election 2022 )
मतगणना के दिन इन नियमों का करना होगा पालन: जिला रिटर्निंग अधिकारी डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिले में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि जिले के बचत भवन मे 8 दिसम्बर को विधानसभा चुनावों की मतगणना होगी. इस दौरान राजनितिक दलों की भीड़ को मतगणना स्थल से सौ मीटर दूर रहना होगा. मतगणना केंद्र के अंदर केवल राजनितिक दलों के चुने हुए पोलिंग एजेंट ही प्रवेश कर सकते हैं. इसके अलावा मतगणना केंद्र के समीप मीडिया सेंटर होगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल केंद्र के चारों तरफ तैनात रहेगी. (Preparation for counting in kinnaur)
"विधानसभा चुनावों के मतगणना के दिन शांति बनी रहे, इसके लिए भी प्रशासन व राजनितिक दलों के प्रतिनिधि पहले ही इस विषय पर बैठक कर चुके हैं. 8 दिसम्बर को शान्तिमय ढंग से विधानसभा चुनावों की मतगणना व परिणामों के बाद शांति बनी रहे इसके लिए प्रशासन ने पुलिस, आईटीबीपी के जवान ड्यूटी पर रहेंगे."- डॉ मेजर शशांक गुप्ता, जिला रिटर्निंग अधिकारी
पढ़ें- सरकार चाहे किसी भी दल की हो...सोलन से जरूर बनते हैं मंत्री, जानें इतिहास