किन्नौरः जिला के सबसे बड़े गांव रिब्बा पंचायत के प्रधान ने अपने सभी ग्रामवासियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई में सहयोग देने की अपील की है. रिब्बा पंचायत के प्रधान प्रेम नेगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार के साथ प्रदेश व किन्नौर के लोग इस लड़ाई को घर के अंदर रहकर ही लड़ें.
प्रधान प्रेम नेगी ने ग्रामीणों से कहा है कि बिना वजह कोई भी ग्रामवासी गांव में भीड़ इकट्ठा न करे. सरकार द्वारा निर्धारित समय पर दुकानों पर खरीदारी के लिए निकले और एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें, ताकि कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को किन्नौर, प्रदेश व देश से बाहर निकाला जा सके.
पंचायत प्रधान ने कहा कि रिब्बा गांव में भी बाहरी इलाकों से कई मजदूर काम के लिए आए हैं. ऐसे में उन मजदूरों से दूरी बनाए रखें और उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था भी करें. साथ ही मजदूरों को को खासी जुखाम या दूसरे कोई लक्षण दिखाई दे तो पंचायत प्रतिनिधि या नजदीकी चिकित्सालयों में डॉक्टरी जांच के लिए संपर्क करें.
बता दें कि इन दिनों जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा जिला किन्नौर में भी धारा-144 लगाई है. इसी तरह अब किन्नौर के पंचायतों ने भी बाहरी लोगों व जिला के दूसरे पंचायतों को अपने ग्राम क्षेत्र में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पढ़ेंः बेटे की तेहरवीं पर भोज की जगह बांटे मास्क, असमय हुई थी गुमान सिंह के जवान बेटे की मौत