किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां जारी है. मुख्यालय रिकांगपिओ के बचत भवन में पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के संचालन के लिए कल्पा, निचार और पूह विकास खंड में पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी इंद्रराज ने सभी मतदान दलों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारियां दी.
उन्होंने बताया कि पूह विकास खंड के तहत पोलिंग पार्टियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिए खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इसमें चुनाव अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित 75 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.
मतदान दल को ढिलाई न बरतने के आदेश
पंचायती राज अधिकारी इंद्रराज ने कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जानी चाहिए. चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों को मद्देनजर रखते हुए मतदाताओं को मत करने के बारे में भी बताना होगा.
प्रशिक्षण में 102 कर्मियों ने लिया भाग
निचार विकास खंड के तहत प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी और चुनाव अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिलाया गया. इसमें कुल 102 कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान निचार के उपमण्डल अधिकारी मनमोहन सिंह और खंड विकास अधिकारी प्यारे लाल भी उपस्थित रहे.
इंद्र राज ने कहा कि कल्पा विकास खंड के तहत बचत भवन में चुनावी प्रक्रिया में शामिल 130 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
ये भी पढ़ेंः नगर निकाय के चुनावी दंगल में 40 महिलाएं व 42 पुरुष, 14 हजार मतदाता तय करेंगे भविष्य