किन्नौर: जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के मैन चौक पर मंगलवार को एक ईवन नंबर की गाड़ी ऑड नंबर वाले दिन सड़क पर चलती हुई नजर आई. जानकारी के अनुसार वाहन चालक जिला मुख्यालय में एक पुलिस कर्मी के तौर पर तैनात है. इस दौरान एक युवक ने घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की. इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो के साथ पूरे किस्से की सूचना एसपी किन्नौर एसआर राणा और पत्रकारों को सेंड की .
वहीं, एसपी ने सूचना मिलते ही मामले पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि वीडियो देखने के बाद वाहन चालक पर नियमों का उल्लंघन करने के तहत वाहन का चालान करके पुलिस कर्मचारी को लाइन हाजिर किया गया है.
बता दें कि यह व्यक्ति बिना किसी डर के प्रशासन की ओर से तय नियमों का उल्लंघन करके पुलिस के सामने गुमटी पर अपने वाहन को खड़ा करने के बाद बाजार में अपना काम कर रहा था. वहीं, मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की ओर से भी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या है ऑड और ईवन नंबर का नियम
बता दें कि जिला किन्नौर में प्रशासन की ओर से सड़कों पर अब कर्फ्यू के दौरान भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए ऑड और ईवन नंबर के वाहनों को तिथि के हिसाब से सड़कों पर चलाने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही वीडियो बनाने वाले युवक का कहना है कि पुलिस गुमटी के सामने नियमों का इस तरह से उल्लंघन करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है.