किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में लोगों ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला रखने पर देर शाम घी के दिये जलाए और सभी लोगों ने पूरे बाज़ार में मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई.
रिकांगपिओ निवासी तारा चन्द ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, वो हम सब लोगों के लिए ऐतिहासिक पल होगा और हमारी आंखे इस बात की साक्ष्य होगी कि राम मंदिर हमारे समक्ष बना हैं.
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर का आधारशिला रखी है. जिसके बाद अब विश्वभर के आस्था के प्रतीक भगवान राम का मंदिर निर्माण होने के बाद लोगों की आस्था और बढ़ेगी.
बताते चलें कि पूरे देशभर में आज अयोध्या राम मंदिर की अधारशिला रखने के बाद जगह जगह खुशी का माहौल है. इसी तरह रिकांगपिओ में भी आज स्थानीय निवासियों ने सैकड़ो घी के दिए व पूरे इलाके में मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की गई.
पढ़ें: कुल्लू के रघुनाथ मन्दिर में खूब झूमे श्रद्धालु, राम मंदिर भूमि पूजन पर बांटा प्रसाद