किन्नौर: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाया गया लॉकडाउन-4 जारी हैं. वहीं, दिन-ब-दिन देवभूमि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में अबतक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. किन्नौर जिला अबतक ग्रीन जोन में है, ऐसे में जिलादण्डाधिकारी किन्नौर गोपलचन्द ने जिला में केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के तहत कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं.
गोपलचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर में केंद्र सरकार के सभी योजना जिसमें मनरेगा, कृषि व बागवानी, सड़क निर्माण, भवन निर्माण व दूसरे सभी निर्माणाधीन कार्यों को अब पूरी तरह शुरू करने के निर्देश दे दिए है और सरकारी व गैर सरकारी निर्माणाधीन कार्यो की समय अवधि को भी बढ़ाया गया है.
गोपलचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर में लोगों को अपने निजी व सरकारी कार्यों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए किसी तरह की रोकटोक नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में तीनों खंडों के खंड अधिकारी व तहसीलदार, एसडीएम,व दूसरे अधिकारियों को सभी योजनाओं के आदेश की कॉपी व कोविड-19 के प्रोटोकॉल भेजे हैं ताकि जिला के हर खण्ड में कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विकासशील योजनाओं को गति मिल सके.
गोपलचन्द ने कहा कि हर व्यक्ति को मजदूरी के साथ अपने गांव के रुके हुए काम करने का मौका मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: मानसून के लिए MC शिमला ने कसी कमर, पूरे शहर में सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा