किन्नौर: कोविड 19 महामारी से लड़ने के लिए किन्नौर जिला की मंदिर कमेटियां और प्रबंधन समितियां पूरा सहयोग दे रही हैं. यह समितियां लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के सोलिडेरिटी रिस्पांस फंड में अंशदान दे कर सहयोग कर रही हैं.
जनजातीय जिला किन्नौर की देव सभा और ओरमिक शू कमेटी मूरंग की ओर से कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में डीसी किन्नौर गोपाल चंद के माध्यम से 1 लाख 11 हजार रुपये का अंशदान किया गया है. इस राशि का चेक देव सभा कमेटी अध्यक्ष मूरंग सोहन सिंह, मोहतमी महेश्वर नेगी, पुजारी फतेह सिंह सलाहकार महेंद्र सिंह और ग्राम पंचायत उपप्रधान अनूप नेगी ने भेंट किया.
मीडिया से रूबरू होते हुए मूरंग मंदिर कमेटी के मोहतमी महेश्वर नेगी ने कहा कि इससे पहले ओरमिक शू ने प्रशासन के माध्यम से 1 लाख 21 हजार रुपये का अंशदान कोविड 19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड में दिया था. ओरमिक शू को प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख ग्रामीणों की ओर से प्रशासन की सहायता राशि प्रदान करने के लिए आदेश दिए हैं. इसके बाद मंदिर प्रबंधन कमेटी ने देवता के अदेशनुसार कोविड फंड में 1 लाख 11 हजार की राशि सौंपी है, जिसके लिए देवता ओरमिक शू का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि पिछले दो दिनों से हिमाचल पर कोरोना का कहर टूटा है. प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. गुरूवार को 42 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर में 31, कांगड़ा में 6 और सोलन में 5 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 152 पहुंच गई है, जिनमें 90 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं. चंबा में 3 लोग स्वस्थ हुए हैं. कोरोना वायरस से अब तक 3 की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
इनमें से 24,320 लोग अभी भी निगरानी में है और 10,414 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी समय को पूरा कर लिया है. प्रदेश में अब तक 22,641 लोगों की कोरोना वायरस को लेकर जांच की गई है. इनमें 55 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.