ETV Bharat / state

विधायक जगत सिंह की सरकार से मांग, बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए ठीक करें व्यवस्थाओं का हाल

author img

By

Published : May 5, 2021, 10:58 PM IST

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिले में रोजाना कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में व्यवस्थाओं का भारी अभाव है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए.

Photo
फोटो

किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में व्यवस्थाओं का भारी अभाव है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए.

सरकार से व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिले में जिस प्रकार से रोजाना कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में जिला में वेंटिलेटर की दिक्कत के साथ-साथ एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ की दिक्कत है. प्रशासन और सरकार को तुरन्त संज्ञान लेते हुए एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के पद को भरना चाहिए. वहीं उन्होंने प्रशासन और सरकार से जिला के टापरी समीप संजीवनी अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर बनाने की मांग की है.

वीडियो.

बता दें कि संजीवनी अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और वेंटिलेटर की सुविधा भी है. उन्होंने कहा कि वह लगातार पिछले एक वर्ष से प्रदेश सरकार, प्रशासन और मीडिया के माध्यम से संजीवनी अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन इस बात को लेकर संवेदनशील नहीं लग रही है. इससे न केवल स्वास्थ्य विभाग को दिक्कत आएगी बल्कि जिले के लोगों को कोविड-19 होने पर दिक्कतें भी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: गर्मी बढ़ते ही मंडी जिले में बढ़ीं पानी से जुड़ी शिकायतें, 24 घंटे में हल की जा रही लोगों की समस्या

किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में व्यवस्थाओं का भारी अभाव है. ऐसे में प्रशासन और सरकार को जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए.

सरकार से व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिले में जिस प्रकार से रोजाना कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में जिला में वेंटिलेटर की दिक्कत के साथ-साथ एनेस्थीसिया के विशेषज्ञ की दिक्कत है. प्रशासन और सरकार को तुरन्त संज्ञान लेते हुए एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के पद को भरना चाहिए. वहीं उन्होंने प्रशासन और सरकार से जिला के टापरी समीप संजीवनी अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर बनाने की मांग की है.

वीडियो.

बता दें कि संजीवनी अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ और वेंटिलेटर की सुविधा भी है. उन्होंने कहा कि वह लगातार पिछले एक वर्ष से प्रदेश सरकार, प्रशासन और मीडिया के माध्यम से संजीवनी अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन इस बात को लेकर संवेदनशील नहीं लग रही है. इससे न केवल स्वास्थ्य विभाग को दिक्कत आएगी बल्कि जिले के लोगों को कोविड-19 होने पर दिक्कतें भी हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: गर्मी बढ़ते ही मंडी जिले में बढ़ीं पानी से जुड़ी शिकायतें, 24 घंटे में हल की जा रही लोगों की समस्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.