किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं में काम करने वाले सैंकड़ों मजदूर अब घर जाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. अब वह निर्माणाधीन परियोजनाओं में काम छोड़ना चाहते हैं क्योंकि इन्हें मजदूरी के साथ खाने-पीने को लेकर भी समस्याएं आ रही है. अब महामारी के इस दौर में वह अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं.
प्रशासन से गुहार लगाने वाले मजदूरों में उड़ीसा, उत्तर प्रदेश के मजदूर हैं. जिनका कहना है कि यह सभी मजदूर पटेल नामक कंपनी में पिछले कुछ समय से मजदूरी का काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी मजदूरी नहीं मिली है. जितना पैसा बचा था वह उन्होंने अपने खाने-पीने में खर्च कर दिया है.
ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के बीच उनके पास पैसे की तंगी हो गई है. विकट परिस्थिति में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं. जिसके लिए वे लगातार प्रशासन से उन्हें उनके राज्य के सीमा तक पहुंचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
पढ़ेंः कोरोना का डर! फ्लू ओपीडी में जांच के लिए हर रोज IGMC पहुंच रहे दर्जनों मरीज