किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी हुई है. भारी बर्फबारी के चलते मुश्किलें बढ़ गई है. बर्फबारी के चलते जिला में कई मार्गों पर वाहनों के पहिए थम गए हैं. बर्फबारी के कारण ऊपरी क्षेत्रों में कुनोचारनग, छितकुल, कल्पा, हंगरांग घाटी, भावा घाटी के सभी सड़क सम्पर्क मार्ग कट चुके है. इस वजह से इन इलाकों में परिवह निगम की बसों की आवाजाही थम गई है.
दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
डीसी हेमराज बैरवा ने मीडिया से बताया कि जिला में भारी बर्फबारी को लेकर दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. डीसी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब तक ज्यादा जरूरी काम न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें. जिला में कई इलाकों में सड़क संपर्क मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई है. सड़क को बहाल करने के लिए पीडब्ल्यूडी के मशीनों को भेजा गया है. भारी बर्फबारी के कारण सड़क बहाली में दिक्कतें आ रही है.
जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं
उपायुक्त ने कहा कि अभी जिला में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चली हुई है और इस बर्फबारी में किसी के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. भारी बर्फबारी के चलते जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बस सेवा बाधित हुई है. मौसम के अनुकूल होते ही बस सेवा शुरू की जाएगी. इसके अलावा लोग बर्फबारी में सफर करने का जोखिम न उठाएं. बता दें कि जिला के ऊपरी क्षेत्रों में मंगलवार देर शाम मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा ने डेढ़ फीट के आसपास बर्फबारी गिरने की सूचना भी दी है.