ETV Bharat / state

किन्नौर में पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्टी के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल - किन्नौर में कांग्रेस को झटका

पंचायत चुनाव से पहले कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. किन्नौर के नेसङ्ग गांव में कांग्रेस की दीवारें काफी मजबूत मानी जाती थी, लेकिन अब भाजपा ने इसमें सेंध लगा दी है.

कांग्रेस को झटका
कांग्रेस को झटका
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:10 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. नेसङ्ग गांव से कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नेसङ्ग गांव में कांग्रेस की दीवारें काफी मजबूत मानी जाती थी, लेकिन अब भाजपा ने इसमें सेंध लगा दी है.

बीजेपी हर समस्या को समझने वाली पार्टी

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रघुनाथ सिंह का कहना है कि देशहित में सोचने वाली पार्टी में जाना गलत नहीं है. सभी लोगों का कहना है कि भाजपा एक ऐसी विचारधारा वाली पार्टी है जो अपने साथ-साथ आम व गरीब समुदाय के लोगों के बारे में भी मंथन करती है. साथ ही भाजपा गरीब लोगों के हर समस्या को समझने वाली पार्टी है. ऐसे पार्टी में प्रत्यक्ष रूप से आना गर्व की बात है.

वीडियो

कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा दामन

नेसङ्ग गांव से देवी सिंह (पूर्व आईबी रिटायर्ड इंस्पेक्टर), रघुनाथ सिंह कांग्रेस पूर्व उप प्रधान, गंगा चंद (पूर्व प्रिंसिपल), भगत सिंह, चेतराम, चन्द्र कुमार, भूपेंद्र शोम, धीरेंद्र शोम, अमित सुरयान, पनमा संडूप, महेंद्र बोरिस, ढंडूप नमग्याल बीजेपी में शामिल हुए हैं.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. नेसङ्ग गांव से कई कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नेसङ्ग गांव में कांग्रेस की दीवारें काफी मजबूत मानी जाती थी, लेकिन अब भाजपा ने इसमें सेंध लगा दी है.

बीजेपी हर समस्या को समझने वाली पार्टी

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रघुनाथ सिंह का कहना है कि देशहित में सोचने वाली पार्टी में जाना गलत नहीं है. सभी लोगों का कहना है कि भाजपा एक ऐसी विचारधारा वाली पार्टी है जो अपने साथ-साथ आम व गरीब समुदाय के लोगों के बारे में भी मंथन करती है. साथ ही भाजपा गरीब लोगों के हर समस्या को समझने वाली पार्टी है. ऐसे पार्टी में प्रत्यक्ष रूप से आना गर्व की बात है.

वीडियो

कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा दामन

नेसङ्ग गांव से देवी सिंह (पूर्व आईबी रिटायर्ड इंस्पेक्टर), रघुनाथ सिंह कांग्रेस पूर्व उप प्रधान, गंगा चंद (पूर्व प्रिंसिपल), भगत सिंह, चेतराम, चन्द्र कुमार, भूपेंद्र शोम, धीरेंद्र शोम, अमित सुरयान, पनमा संडूप, महेंद्र बोरिस, ढंडूप नमग्याल बीजेपी में शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.