किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मलिंग नाला समीरपुर बारिश के चलते नाले में जलस्तर बढ़ चुका है जिसके चलते वाहनों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रशासन की ओर से जिला किन्नौर के मलिंग नाला से पर्यटकों समेत जिला किन्नौर के लोगों को बिना वजह सफर करने से परहेज करने का आग्रह किया गया है, क्योंकि मलिंग नाले का जल स्तर बारिश के चलते तेज गति से बढ़ने लगा है.
ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों को खासकर जो स्पीति की ओर जा रहे हैं उन्हें एहतियात बरतकर सफर करने का भी आग्रह किया है, ताकि बढ़ते हुए जल स्तर की चपेट में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान ना हो. बता दें कि जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से मौसम खराब चला हुआ है. जिसके चलते ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में जिला किन्नौर के नदी नाले उफान पर हैं और जिला किन्नौर के मध्य बहने वाली नदी सतलुज का भी जल स्तर दो गुना बढ़ चुका है. जिला किन्नौर के मलिंग नाला में जल स्तर बढ़ने से अब चांगो से स्पीति की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किन्नौर प्रशासन ने जिला किन्नौर में 8 जुलाई 2023 तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पर्यटकों समेत जिला किन्नौर के लोगों को ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों व नदी नालों के समीप जाने से परहेज करने का भी आग्रह किया है, क्योंकि अब बढ़ते जल स्तर के चलते जिला किन्नौर के जल विद्युत परियोजना द्वारा बांध से पानी को छोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के मंडी में देखते ही देखते भरभराकर गिरा पहाड़, वीडियो हुआ वायरल