ETV Bharat / state

किंन्नौर में बर्फबारी के बाद सतलुज का जलस्तर हुआ कम, बिजली उत्पादन में भी आ सकती है कमी

जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद सतलुज और अन्य नदी नालों के जलस्तर कम हो गया है. जिस कारण आने वाले दिनों में बिजली उत्पादन में भी आ कमी सकती है. जलस्त्रोत जम जाने के कारण पीने के पानी की समस्या भी उतपन्न हो रही है.

low water level at kinnaur after snowfall
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:26 PM IST

किन्नौरः पहाड़ियों के बीचों-बीच बसा जनजातीय जिला किन्नौर में हो रही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी के बाद सतलुज और अन्य नदी नालों के जलस्तर कम हो गया है. जिस कारण आने वाले दिनों में बिजली उत्पादन में भी आ कमी सकती है.

बता दें कि ठंड के चलते इन दिनों जिला भर के नदी नालों में पानी का बहाव भी कम हो गया है और पहाड़ियों पर अधिक बर्फबारी व ठंड से जलस्त्रोत जमने लगे हैं. जिला किन्नौर में सतलुज, बास्पा नदी, भावा नदी, रोपा नदी व अन्य छोटे नालों के जलस्तर कम होने से अब बिजली उत्पादन में भी कमी आएगी, जिससे जलविद्युत परियोजनाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, जिला में ठंड से अन्य जलस्त्रोत झम जाने के कारण पीने के पानी की समस्या भी उतपन्न हो रही है. जिससे लोगों को पाने के पानी आपूर्ति के लिए दूरदराज प्राकृतिक जलस्त्रोत की ओर जाना पड़ रहा है.

किन्नौरः पहाड़ियों के बीचों-बीच बसा जनजातीय जिला किन्नौर में हो रही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी के बाद सतलुज और अन्य नदी नालों के जलस्तर कम हो गया है. जिस कारण आने वाले दिनों में बिजली उत्पादन में भी आ कमी सकती है.

बता दें कि ठंड के चलते इन दिनों जिला भर के नदी नालों में पानी का बहाव भी कम हो गया है और पहाड़ियों पर अधिक बर्फबारी व ठंड से जलस्त्रोत जमने लगे हैं. जिला किन्नौर में सतलुज, बास्पा नदी, भावा नदी, रोपा नदी व अन्य छोटे नालों के जलस्तर कम होने से अब बिजली उत्पादन में भी कमी आएगी, जिससे जलविद्युत परियोजनाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, जिला में ठंड से अन्य जलस्त्रोत झम जाने के कारण पीने के पानी की समस्या भी उतपन्न हो रही है. जिससे लोगों को पाने के पानी आपूर्ति के लिए दूरदराज प्राकृतिक जलस्त्रोत की ओर जाना पड़ रहा है.

Intro:किंन्नौर में बर्फ बारी के बाद सतलुज व अन्य नदी नालों के जलस्तर प्रभाव हुए कम,सर्दियों के चलते बिजली उत्पादन में भी आ सकती है कमी,पहाड़ो पर पानी लगा झमने,ठंड के प्रकोप जारी।



जनजातीय जिला किंन्नौर में बीच बीच मे पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है जिसके चलते ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ गया है।



Body:बताते चले कि ठंड के प्रकोप से इन दिनों जिला भर के नदी नालो के पानी का बहाव भी कम हो गया है क्यों कि पहाड़ियों पर अधिक बर्फ़बारी व ठंड से जलस्त्रोत झमने लगे है जिससे निचले क्षेत्रो में भी अब पानी का बहाव कम हो गया है।
किन्नौर में सतलुज,बास्पा नदी,भावा नदी,रोपा नदी,व अन्य छोटे नालो के जलस्तर कम होने से अब बिजली उत्पादन में भी कमी आएगी जिससे जलविद्युत परियोजनाओं पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।



Conclusion:वही जिला में ठंड से अन्य जलस्त्रोत झम रहे हूं और पीने के पानी की समस्या भी उतपन्न हो रही है जिससे लोगो को पाने के पानी आपूर्ति के लिए दूरदराज प्राकृतिक जलस्त्रोत की ओर जाना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.