किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड में इन दिनों सभी ग्रामीण इलाके बर्फ की मोटी चादर में दबे हुए हैं. यहां परेशानियां के बीच भी लोगों ने जीना सीख लिया है. मूलभूत सुविधाएं प्रभावित होने के बाद भी लोग हंस गाकर समय बिता रहे हैं.
किन्नौर के चुलिंग गांव में बर्फबारी से स्कूल बंद है और सरकारी कार्यालयों में बिना नेट के काम करना मुश्किल हो रहा है. जिला में बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं चल रही. जिला में टेलीविजन और मोबाइल सुविधा के लिए भी सिग्नल नही हैं. इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चे बर्फबारी में अपनी बोली में गीत गाते हुए बर्फबारी का आनंद ले रहे है.
वहीं, दूसरी ओर ठंगी गांव से भी तस्वीरे सामने आई है, जहां लोगों ने सभी मनोरंजन के माध्यम बंद होने के बाद बर्फ के ऊपर फुटबॉल खेलने का तरीका निकाला है. दिनभर सभी युवा बर्फ के ऊपर फुटबॉल का आनंद लेते नजर आए.
किन्नौर के पूह खंड के तहत 24 पंचायतों में बिजली और सड़क सुविधा धीरे-धीरे बहाल हो रही है, लेकिन अधिक बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल,पेयजल व्यवस्था और मनोरंजन के सभी साधन प्रभावित हो रहे हैं.