ETV Bharat / state

टैंशन नहीं लेने का...मस्त बाबा रहने का...किन्नौर के लोगों से सीखिए मुश्किल हालातों में कैसे जीने का

किन्नौर के पूह खंड में इन दिनों सभी ग्रामीणों ने बर्फ को खेल का माध्यम बनाया है. जिला में टेलीविजन और मोबाइल सुविधा के लिए भी सिग्नल नही हैं. इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चे बर्फबारी में अपनी बोली में गीत गाते हुए बर्फबारी का आनंद ले रहे है.

upper areas of Kinnaur
किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में जनजीवन अस्त व्यस्त.
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:50 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड में इन दिनों सभी ग्रामीण इलाके बर्फ की मोटी चादर में दबे हुए हैं. यहां परेशानियां के बीच भी लोगों ने जीना सीख लिया है. मूलभूत सुविधाएं प्रभावित होने के बाद भी लोग हंस गाकर समय बिता रहे हैं.

किन्नौर के चुलिंग गांव में बर्फबारी से स्कूल बंद है और सरकारी कार्यालयों में बिना नेट के काम करना मुश्किल हो रहा है. जिला में बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं चल रही. जिला में टेलीविजन और मोबाइल सुविधा के लिए भी सिग्नल नही हैं. इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चे बर्फबारी में अपनी बोली में गीत गाते हुए बर्फबारी का आनंद ले रहे है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, दूसरी ओर ठंगी गांव से भी तस्वीरे सामने आई है, जहां लोगों ने सभी मनोरंजन के माध्यम बंद होने के बाद बर्फ के ऊपर फुटबॉल खेलने का तरीका निकाला है. दिनभर सभी युवा बर्फ के ऊपर फुटबॉल का आनंद लेते नजर आए.

किन्नौर के पूह खंड के तहत 24 पंचायतों में बिजली और सड़क सुविधा धीरे-धीरे बहाल हो रही है, लेकिन अधिक बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल,पेयजल व्यवस्था और मनोरंजन के सभी साधन प्रभावित हो रहे हैं.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड में इन दिनों सभी ग्रामीण इलाके बर्फ की मोटी चादर में दबे हुए हैं. यहां परेशानियां के बीच भी लोगों ने जीना सीख लिया है. मूलभूत सुविधाएं प्रभावित होने के बाद भी लोग हंस गाकर समय बिता रहे हैं.

किन्नौर के चुलिंग गांव में बर्फबारी से स्कूल बंद है और सरकारी कार्यालयों में बिना नेट के काम करना मुश्किल हो रहा है. जिला में बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नहीं चल रही. जिला में टेलीविजन और मोबाइल सुविधा के लिए भी सिग्नल नही हैं. इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चे बर्फबारी में अपनी बोली में गीत गाते हुए बर्फबारी का आनंद ले रहे है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, दूसरी ओर ठंगी गांव से भी तस्वीरे सामने आई है, जहां लोगों ने सभी मनोरंजन के माध्यम बंद होने के बाद बर्फ के ऊपर फुटबॉल खेलने का तरीका निकाला है. दिनभर सभी युवा बर्फ के ऊपर फुटबॉल का आनंद लेते नजर आए.

किन्नौर के पूह खंड के तहत 24 पंचायतों में बिजली और सड़क सुविधा धीरे-धीरे बहाल हो रही है, लेकिन अधिक बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल सिग्नल,पेयजल व्यवस्था और मनोरंजन के सभी साधन प्रभावित हो रहे हैं.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में जनजीवन अस्त व्यस्त,फिर भी बच्चे व बड़े लोग बर्फ में भी मस्त।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खण्ड में इन दिनों सभी ग्रामीण क्षेत्र बर्फ की मोटी चादर तले दबे हुए है लेकिन यहां के लोगो का हौसला देख बर्फभारी भी इनका कुछ नही बिगाड़ पाई बल्कि इस बर्फभारी के बाद लोगो ने सबकुछ भूल कर अब गरस्मीन क्षेत्रो में बर्फ को खेल का माध्यम बनाया है ।


Body:इसी तरह से किन्नौर के चुलिंग गाँव में बर्फभारी से स्कूल बन्द है व दूसरे सरकारी कार्यालयों में बिना नेट के काम करना मुश्किल साबित हो रहा है ऐसे में यहां पर बिजली की सप्लाई भी सुचारू रूप से नही चल रही जिसके बाद टेलीविजन व मोबाइल सुविधा के लिए सिग्नल नही इसके बावजूद यहां के छोटे छोटे बच्चे बर्फभारी में अपनी बोली में गीत गाते हुए बर्फभारी में गाँव में आनन्द ले रहे है वही दूसरी ओर ठंगी गाँव से भी कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आई जहाँ लोगो ने सभी मनोरंजन के माध्यम बन्द होने के बाद बर्फ के ऊपर फुटबॉल खेलने का तरीका निकाला और पूरे दिन दिन भर सभी युवा व प्रोड इस बर्फ के ऊपर फुटबॉल का आनन्द ले रहे है।



Conclusion:जिला किन्नौर के पूह खण्ड के तहत 24 पंचायतों में वैसे तो बिजली,सड़क,की सुविधा धीरे धीरे बहाल हो रही है लेकिन अधिक बर्फभारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में मोबाइल सिग्नल,पानी,व मनोरंजन के सभी साधन प्रभावित हो रहे है ऐसे में यहां के लोग अपने आप को परेशानियों से निकालने के लिए इस तरह के प्रयोग भी कर रहे है।
Last Updated : Feb 6, 2020, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.