ETV Bharat / state

कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई

किन्नौर के युवारीनगी चेक के जंगल में मिला शावक तेंदुए का शव. जंगल के रास्ते जा रहे स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद वन विभाग को किया सूचित.

कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.
author img

By

Published : May 29, 2019, 10:34 PM IST

किन्नौर: कल्पा खंड के तहत युवारीनगी के जंगल में बुधवार दोपहर एक शावक तेंदुए का शव मिला है. जंगल के रास्ते जा रहे स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया. विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है.

kinnaur
कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

मामले में कल्पा के रेंजर ऑफिसर विनोद रानटा ने बताया कि जंगल के रास्ते से जा रहे स्थानीय लोगों ने शावक तेंदुए के शव को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर विभाग की तरफ से बीओ कल्पा, फॉरेस्ट गार्ड व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

kinnaur
कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

विनोद रानटा ने बताया कि फिलहाल शावक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता नहीं चल पाया है. अभी तेंदुए के बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही शावक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता चल पाएगा.

किन्नौर: कल्पा खंड के तहत युवारीनगी के जंगल में बुधवार दोपहर एक शावक तेंदुए का शव मिला है. जंगल के रास्ते जा रहे स्थानीय लोगों ने शव को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया. विभाग ने शव को कब्जे में ले लिया है.

kinnaur
कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

मामले में कल्पा के रेंजर ऑफिसर विनोद रानटा ने बताया कि जंगल के रास्ते से जा रहे स्थानीय लोगों ने शावक तेंदुए के शव को देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर विभाग की तरफ से बीओ कल्पा, फॉरेस्ट गार्ड व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

kinnaur
कल्पा में मिला शावक तेंदुए का शव.

विनोद रानटा ने बताया कि फिलहाल शावक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता नहीं चल पाया है. अभी तेंदुए के बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही शावक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता चल पाएगा.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, May 29, 2019, 7:15 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर--29 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


जिला किन्नौर के युवारीनगी चेक के जंगल मे मिला मृत तेंदुए का शव।

जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत युवारीनगी के जंगल मे आज दोपहर के करीब एक तेंदुए का मृत बच्चा जंगलात विभाग ने अपने कब्जे में लिया है रेंजर ऑफिसर कल्पा विनोद रानटा ने बताया कि आज दिन को कुछ स्थानीय लोग जंगल की तरफ काम से जा रहे थे उन्होंने फारेस्ट विभाग को इस बात की सूचना दी कि युवारीनगी के जंगल मे एक तेंदुए का बच्चा मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है इसके बाद विभाग की तरफ से बीओ कल्पा,व फारेस्ट गार्ड व अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर तेंदुए के मृतक बच्चे को कब्जे में ले लिया है अभी तक तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता नही चला है अभी तेंदुए के बच्चे को का पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद तेंदुए के बच्चे के मरने का कारण पता चलेगा ।


फ़ोटो-------------मृत तेंदुए को अपने कब्जे में लेते फारेस्ट अधिकारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.