किन्नौर: जिले के सांगला सड़क सम्पर्क मार्ग पर सोमवार को अचानक पहाड़ी से विशालकाय चट्टान गिरने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है. जिससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं. आवाजाही प्रभावित होने से सांगला के सेब बागवानों के वाहन भी इस मार्ग पर फंसे हैं. हालांकि जिस समय चट्टान सड़क पर गिरी उस वक्त वहां से कोई गुजर नहीं रहा था.
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सांगला सड़क संपर्क मार्ग को बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं.अभी भी इस जगह पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है क्योंकि जिले में लगातार बारिश के चलते पहाड़ियां कच्ची हो चुकी हैं, जिसकी वजह से जगह-जगह भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है.
बता दें कि सांगला सड़क संपर्क मार्ग के बीचोबीच विशालकाय चट्टान गिरने के बाद जिला प्रशासन ने सांगला की ओर जाने वाले पर्यटकों को ध्यानपूर्वक सफर करने की अपील की है. ताकि किसी भी तरह का हादसा ना हो.