ETV Bharat / state

किन्नौर में NH5 पर चट्टान गिरने से एक की मौत, चार घंटे बाद बहाल हुआ हाईवे

चार घण्टे तक एनएच बन्द रहा. वहीं, जब एनएच से जब चट्टानों को हटाने का काम चला था तो पोकलेन मशीन के ब्लेड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

चट्टान गिरने से भगदड़
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 9:57 PM IST

रिकांग पिओ: किन्नौर जिला के रल्ली के नजदीक चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया. बुधवार दोपहर के समय एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय पहाड़ी से चट्टान गिरकर नीचे आ गई. चट्टाने को हटाने में लगी पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.

landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़
जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच पर बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच करीब पांच घंटे तक बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने का कारण सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे रल्ली के नजदीक एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान खिसक कर आ गयी.
landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़
ये भी पढ़ें: बिन बुलाए मेहमान की तरह भाजपा की रैली में पहुंचे अनिल शर्मा, कुर्सी न मिलने पर लौटे वापसकरीब चार घण्टे तक एनएच बन्द रहा. वहीं, जब एनएच से जब चट्टानों को हटाने का काम चला था तो पोकलेन मशीन के ब्लेड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि साढ़े तीन बजे के करीब एनएच पांच बाधित हुआ था जिसे जब पोकलेन की सहायता से चट्टानों को हटा रहे थे तो एक व्यक्ति को पोकलेन की ब्लेड से चोट लगी थी उसे अस्पताल ले गए अभी पुलिस छानबीन में जुटी है.
landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़
ये भी पढ़ें: यहां इस मान्यता के कारण छाई है हरियाली, देवी-देवता कर रहे वनों का संरक्षण!फिलहाल कड़ी मशक्क्त के बाद एनएच पांच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, एक नेपाली मजदूर के चट्टान के नीचे दबने के बारे में डीएसपी किन्नौर अमर सिंह ने बताया कि एनएच पांच पर चट्टान की चपेट में एक नेपाली मजदूर आया था जिसे पोकलेन के ब्लेड से भी चोट आई थी उसे अस्पताल ले जाते समय उसने आधे रास्ते मे दम तोड़ दिया था.
landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़

रिकांग पिओ: किन्नौर जिला के रल्ली के नजदीक चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया. बुधवार दोपहर के समय एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय पहाड़ी से चट्टान गिरकर नीचे आ गई. चट्टाने को हटाने में लगी पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.

landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़
जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच पर बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच करीब पांच घंटे तक बाधित हो गया. मार्ग बाधित होने का कारण सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे रल्ली के नजदीक एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान खिसक कर आ गयी.
landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़
ये भी पढ़ें: बिन बुलाए मेहमान की तरह भाजपा की रैली में पहुंचे अनिल शर्मा, कुर्सी न मिलने पर लौटे वापसकरीब चार घण्टे तक एनएच बन्द रहा. वहीं, जब एनएच से जब चट्टानों को हटाने का काम चला था तो पोकलेन मशीन के ब्लेड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एनएच एक्सईन प्रकाश नेगी ने बताया कि साढ़े तीन बजे के करीब एनएच पांच बाधित हुआ था जिसे जब पोकलेन की सहायता से चट्टानों को हटा रहे थे तो एक व्यक्ति को पोकलेन की ब्लेड से चोट लगी थी उसे अस्पताल ले गए अभी पुलिस छानबीन में जुटी है.
landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़
ये भी पढ़ें: यहां इस मान्यता के कारण छाई है हरियाली, देवी-देवता कर रहे वनों का संरक्षण!फिलहाल कड़ी मशक्क्त के बाद एनएच पांच को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. वहीं, एक नेपाली मजदूर के चट्टान के नीचे दबने के बारे में डीएसपी किन्नौर अमर सिंह ने बताया कि एनएच पांच पर चट्टान की चपेट में एक नेपाली मजदूर आया था जिसे पोकलेन के ब्लेड से भी चोट आई थी उसे अस्पताल ले जाते समय उसने आधे रास्ते मे दम तोड़ दिया था.
landslide in kinnaur
चट्टान गिरने से भगदड़

---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Jun 5, 2019, 5:02 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर 5 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच बाधित,एक व्यक्ति के दबने की सूचना।


जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच पर बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया है,आज साढ़े तीन बजे के करीब रल्ली के समीप एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय रल्ली के ऊपरी पहाड़ी से एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान खिसक कर आ गयी जिससे एनएच पांच डेड घण्टे से बन्द है जिसके चलते सेकड़ो यात्री व पर्यटक एनएच पांच रल्ली के समीप फसे हुए है जिसमे शिमला की ओर व रिकांगपिओ की ओर आने वाली सवारियां धूल के बीच फसे हुए है वही एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान गिरते समय एक व्यक्ति के दबने की सूचना भी आई है पुलिस थाना एमसी का कहना है कि एक व्यक्ति के एनएच पांच रल्ली में दबने की सूचना है अभी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर मौके पर गए है और छानबीन जारी है वही एनएच पांच के एक्सईन प्रकाश नेगी का कहना है कि एनएच पांच पर वाइंडिंग का काम चला है जिसकारण पहाड़ियां कच्ची हो गयी है और टूटकर नीचे सड़क पर आया है अभी एनएच पांच को खोंलने का कार्य जारी है एक घण्टे के बाद एनएच पांच को खोंलने की कोशिश करेंगे वही चट्टान की चपेट में आने वाले व्यक्ति के बारे में नेगी का कहना है कि चट्टान को हटाते समय एक व्यक्ति के दबने की सूचना है बाकी अभी चट्टानों को हटाने के बाद पता चलेगा और पुलिस भी अभी मौके पर छानबीन के लिए मौजूद है।




वीडियो और फ़ोटो--------रल्ली के समीप एनएच पांच बन्द
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.