रिकांग पिओ: किन्नौर जिला के रल्ली के नजदीक चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया. बुधवार दोपहर के समय एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय पहाड़ी से चट्टान गिरकर नीचे आ गई. चट्टाने को हटाने में लगी पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.
किन्नौर में NH5 पर चट्टान गिरने से एक की मौत, चार घंटे बाद बहाल हुआ हाईवे
चार घण्टे तक एनएच बन्द रहा. वहीं, जब एनएच से जब चट्टानों को हटाने का काम चला था तो पोकलेन मशीन के ब्लेड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
चट्टान गिरने से भगदड़
रिकांग पिओ: किन्नौर जिला के रल्ली के नजदीक चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया. बुधवार दोपहर के समय एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय पहाड़ी से चट्टान गिरकर नीचे आ गई. चट्टाने को हटाने में लगी पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.
---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Jun 5, 2019, 5:02 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर 5 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Jun 5, 2019, 5:02 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर 5 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>
किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच बाधित,एक व्यक्ति के दबने की सूचना।
जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच पर बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया है,आज साढ़े तीन बजे के करीब रल्ली के समीप एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय रल्ली के ऊपरी पहाड़ी से एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान खिसक कर आ गयी जिससे एनएच पांच डेड घण्टे से बन्द है जिसके चलते सेकड़ो यात्री व पर्यटक एनएच पांच रल्ली के समीप फसे हुए है जिसमे शिमला की ओर व रिकांगपिओ की ओर आने वाली सवारियां धूल के बीच फसे हुए है वही एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान गिरते समय एक व्यक्ति के दबने की सूचना भी आई है पुलिस थाना एमसी का कहना है कि एक व्यक्ति के एनएच पांच रल्ली में दबने की सूचना है अभी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर मौके पर गए है और छानबीन जारी है वही एनएच पांच के एक्सईन प्रकाश नेगी का कहना है कि एनएच पांच पर वाइंडिंग का काम चला है जिसकारण पहाड़ियां कच्ची हो गयी है और टूटकर नीचे सड़क पर आया है अभी एनएच पांच को खोंलने का कार्य जारी है एक घण्टे के बाद एनएच पांच को खोंलने की कोशिश करेंगे वही चट्टान की चपेट में आने वाले व्यक्ति के बारे में नेगी का कहना है कि चट्टान को हटाते समय एक व्यक्ति के दबने की सूचना है बाकी अभी चट्टानों को हटाने के बाद पता चलेगा और पुलिस भी अभी मौके पर छानबीन के लिए मौजूद है।
जिला किन्नौर के रल्ली के समीप एनएच पांच पर बड़ी चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हो गया है,आज साढ़े तीन बजे के करीब रल्ली के समीप एनएच के वाइंडिंग कार्य करते समय रल्ली के ऊपरी पहाड़ी से एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान खिसक कर आ गयी जिससे एनएच पांच डेड घण्टे से बन्द है जिसके चलते सेकड़ो यात्री व पर्यटक एनएच पांच रल्ली के समीप फसे हुए है जिसमे शिमला की ओर व रिकांगपिओ की ओर आने वाली सवारियां धूल के बीच फसे हुए है वही एनएच पांच पर पहाड़ी से चट्टान गिरते समय एक व्यक्ति के दबने की सूचना भी आई है पुलिस थाना एमसी का कहना है कि एक व्यक्ति के एनएच पांच रल्ली में दबने की सूचना है अभी इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर मौके पर गए है और छानबीन जारी है वही एनएच पांच के एक्सईन प्रकाश नेगी का कहना है कि एनएच पांच पर वाइंडिंग का काम चला है जिसकारण पहाड़ियां कच्ची हो गयी है और टूटकर नीचे सड़क पर आया है अभी एनएच पांच को खोंलने का कार्य जारी है एक घण्टे के बाद एनएच पांच को खोंलने की कोशिश करेंगे वही चट्टान की चपेट में आने वाले व्यक्ति के बारे में नेगी का कहना है कि चट्टान को हटाते समय एक व्यक्ति के दबने की सूचना है बाकी अभी चट्टानों को हटाने के बाद पता चलेगा और पुलिस भी अभी मौके पर छानबीन के लिए मौजूद है।
वीडियो और फ़ोटो--------रल्ली के समीप एनएच पांच बन्द