ETV Bharat / state

VIDEO: जब किन्नौर में अचानक दरक गई पहाड़ी, सैकड़ों लोग फंसे - हिमाचल में हादसा

इससे पहले भी इसी जगह पर पहाड़ी दरकने से कई हादसे हो चुके हैं. बीते दिन चलती बाइक पर चट्टान गिरने से पंजाब के दो पर्यटकों की मौत हो गई थी.

landslide in kinnaur
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 9:33 AM IST

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब एक पहाड़ से चट्टान गिर कर एनएच-5 पर आ गिरी. चट्टान गिरने से एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.


बता दें कि पिछले कई दिनों से काशंग नाले के समीप हर दिन चट्टान गिरने की सिलसिला जारी है. रविवार को भी यहां चलती बाइक पर चट्टान गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. मंगलवार को जब ये चट्टान गिरी तो सड़क के दोनों ओर लोग थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

किन्नौर में दरकी पहाड़ी


चट्टान के गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया है, जिसके कारण एनएच पर आवाजाही बाधित हो गई है. एनएच बंद होने से काजा से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से काजा जा रहे सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.


बीआरओ के ओसी राघव का कहना है कि एनएच पर आवाजाही बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी गई है. फिलहाल सड़क दोनों तरफ से ब्लॉक है और लोगों को सड़क पार करने से रोका गया है.
ये भी पढे़ंः 26 जून से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होगा मानसून ब्रेक, इस दिन तक रहेगी छुट्टी

रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के काशंग नाले के पास मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब एक पहाड़ से चट्टान गिर कर एनएच-5 पर आ गिरी. चट्टान गिरने से एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.


बता दें कि पिछले कई दिनों से काशंग नाले के समीप हर दिन चट्टान गिरने की सिलसिला जारी है. रविवार को भी यहां चलती बाइक पर चट्टान गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. मंगलवार को जब ये चट्टान गिरी तो सड़क के दोनों ओर लोग थे. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.

किन्नौर में दरकी पहाड़ी


चट्टान के गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया है, जिसके कारण एनएच पर आवाजाही बाधित हो गई है. एनएच बंद होने से काजा से रिकांगपिओ और रिकांगपिओ से काजा जा रहे सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.


बीआरओ के ओसी राघव का कहना है कि एनएच पर आवाजाही बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी गई है. फिलहाल सड़क दोनों तरफ से ब्लॉक है और लोगों को सड़क पार करने से रोका गया है.
ये भी पढे़ंः 26 जून से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होगा मानसून ब्रेक, इस दिन तक रहेगी छुट्टी


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Tue, Jun 25, 2019, 8:41 AM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-25 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


जिला किन्नौर के काशङ्ग नाले के पास एक बार फिर दरकी चट्टान,बाल बाल बची लोगो की जान,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।




जनजातीय जिला किन्नौर के काशङ्ग नाले के समीप सुबह आठ बजे के करीब एक पहाड़ से चट्टान गिर कर एनएच-पांच पर आ गिरा जिसके चलते एनएच पांच बाधित हो गया है,बता दे कि पिछले कई दिनों से काशङ्ग नाले के समीप हर दिन चट्टान गिरने का वाकया सामने आ रहा है पिछले एक दिन पहले भी यहां पर चट्टान के गिरने से दो व्यक्तियों की चट्टान की चपेट में आने से मौत हो गयी थी,आज सुबह भी काशङ्ग नाले के समीप जब पहाड़ी से चट्टान गिरी तो सड़क के दोनों तरफ लोग थे लेकिन चट्टान के गिरने पर लोगो ने खुद को सभाल लिया और बाल बाल अपनी जान बचाकर इधर उधर भाग गए, इस चट्टान के गिरने से सड़क का आधा हिस्सा टूट गया है जिसके चलते एनएच पांच बन्द है और सेकड़ो यात्री जो काज़ा की ओर जा रहे थे और काज़ा से रिकांगपिओ की ओर आ रहे थे ब्लॉक के दोनों ओर फसे हुए है,वही बीआरओ के ओसी राघव का कहना है कि बीआरओ के मजदूर व मशीन काम पर लगी है जल्द मार्ग बहाली की कोशिश करेंगे फिलहाल सड़क के दोनों ओर ब्लाक है और लोगो को सड़क पर करने से रोका गया है।




वीडयो-----किन्नौर के काशङ्ग में पहाड़ी से चट्टान गिरती हुई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.