किन्नौरः कल्पा खण्ड के पांगी गांव में भूस्खलन हुआ है. इस भूस्खलन के कारण पांगी गांव में भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही एचपीपीसीएल के निर्माणाधीन साइट्स को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग भी धंस गया है. इस भूस्खलन की चपेट में आने से कुछ ग्रामीणों के सेब के बगीचे भी तबाह हुए हैं, जिसके चलते अब पांगी गांव के ग्रामीणों व एचपीपीसीएल की साइट तक जाने वाली सड़क भी अवरुद्ध हुई है.
एचपीपीसीएल को सड़क बहाली के दिए निर्देश
इस विषय में डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला के पांगी गांव में भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते लोगों के सेब के बगीचों समेत गांव के सड़क सम्पर्क मार्ग भी इसकी चपेट में आए हैं. वहीं, भूस्खलन में एचपीपीसीएल की साइट तक जाने वाले रोड की दीवार गिरने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई है. डीसी ने कहा कि इस सड़क मार्ग का निर्माण एचपीपीसीएल ने अपने निर्माण कार्यों के लिए किया था.
ऐसे में इस सड़क को दुरुस्त करने और सड़क की दीवार के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क की दीवारों का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या न हो. इसके अलावा जिन व्यक्तियों के इस भूस्खलन में सेब के बगीचों को नुकसान हुआ है. उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाएगा.
सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही थमी
बता दें कि जिला किन्नौर के पांगी गांव में भूस्खलन के चलते सड़क धंसने से ग्रामीणों के वाहनों की आवाजाही थम गई है. वहीं, एचपीपीसीएल के कर्मियों को भी वर्किंग साइट तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः- ITI के 2 प्रशिक्षुओं को करंट लगने का मामला, तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश