ETV Bharat / state

भारत-चीन तनाव: किन्नौर के युवा बोले जरूरत पड़ी तो हम बॉर्डर पर जाने को तैयार - Kinnaur youth on border dispute

भारत-चीन सीमा विवाद पर किन्नौर के युवाओं का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वे भारतीय सेना की हर मदद के लिए तैयार हैं. युवाओं ने कहा कि चीन की सीमा किन्नौर के साथ लगती है. पिछले दिनों चीनी सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की थी. ऐसे में किन्नौर के साथ लगी सीमा पर भी इस तरह की गतिविधियां होने पर पूरा गांव सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा.

India-China border dispute
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 7:48 PM IST

किन्नौर: गलवान घाटी में चीन के साथ विवाद में 20 भारतीय सेनाओं की शहादत के बाद देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा है. चीन के खिलाफ देश के साथ-साथ प्रदेश में भी प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग जगह-जगह चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला किन्नौर में सीमा से सटे गांव में लोगों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वे भारतीय सेना की हर मदद के लिए तैयार हैं.

युवाओं ने कहा कि चीन की सीमा किन्नौर के साथ लगती है. पिछले दिनों चीनी सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की थी. ऐसे में किन्नौर के साथ लगी सीमा पर भी इस तरह की गतिविधियां होने पर पूरा गांव सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा. जरूरत पड़ने पर वे बॉर्डर पर जाने से भी नहीं घबराएंगे.

वीडियो.

स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने कहा कि इससे पहले बॉर्डर पर शांति थी. 1962 के बाद जिला के बॉर्डर पर कोई घटना नहीं हुई थी. ऐसे में लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद सीमा से सटे गांव के लोगों में डर का माहौल है. वहीं, लोग कोई भी स्थिति आने पर भारतीय सेना की मदद के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री

किन्नौर: गलवान घाटी में चीन के साथ विवाद में 20 भारतीय सेनाओं की शहादत के बाद देश भर में चीन के खिलाफ गुस्सा है. चीन के खिलाफ देश के साथ-साथ प्रदेश में भी प्रदर्शन हो रहे हैं, लोग जगह-जगह चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिला किन्नौर में सीमा से सटे गांव में लोगों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वे भारतीय सेना की हर मदद के लिए तैयार हैं.

युवाओं ने कहा कि चीन की सीमा किन्नौर के साथ लगती है. पिछले दिनों चीनी सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की थी. ऐसे में किन्नौर के साथ लगी सीमा पर भी इस तरह की गतिविधियां होने पर पूरा गांव सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा. जरूरत पड़ने पर वे बॉर्डर पर जाने से भी नहीं घबराएंगे.

वीडियो.

स्थानीय निवासी सुरेंद्र ने कहा कि इससे पहले बॉर्डर पर शांति थी. 1962 के बाद जिला के बॉर्डर पर कोई घटना नहीं हुई थी. ऐसे में लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद सीमा से सटे गांव के लोगों में डर का माहौल है. वहीं, लोग कोई भी स्थिति आने पर भारतीय सेना की मदद के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव: हिमाचल सरकार ने लाहौल-स्पीति में 2 SP रैंक के अधिकारी तैनात किए

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह की CM जयराम को सलाह, क्षेत्रवाद के झमेले में ना पड़ें मुख्यमंत्री

Last Updated : Jun 24, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.