किन्नौर: जिला युवा कांग्रेस ने बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है. युवा कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार बैंकों को निजी कम्पनी के हाथों में दे रही है. इससे आम जनता के मेहनत के पैसों में कई तरह की कटौतियां हो सकती हैं.
बैंक कर्मियों की हड़ताल को युवा कांग्रेस का समर्थन
किन्नौर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष किरण पांगटू ने कहा कि आज देश के अंदर केंद्र सरकार ने बहुत सारे सरकारी तंत्र निजी कंपनियों को बेचने का काम किया है. इससे देश की अर्थव्यवस्था डगमगाने लगी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता की हितैषी नहीं दिख रही है और न ही सरकारी तंत्र के लोगों के बारे में सोच रही है. किरण पांगटू ने कहा कि आज देश के अंदर हजारों लाखों बैंक कर्मी केंद्र सरकार के खिलाफ हड़ताल पर बैठे हुए हैं, क्योंकि बैंकों का भी निजीकरण किया जा रहा है.
अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने की दिख रही संभावना
किरण पांगटू ने कहा कि अगर बैंक को निजी कम्पनी के हाथों दिया जाता है तो आम जनता के मेहनत के रुपयों पर भी कई तरह के चीजों की कटौती हो सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब देश के अंदर हर तंत्र को निजी कंपनी के हाथों सौंपने की तैयारी कर रही है. इससे देश की अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने की संभावना दिख रही है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! HPTDC 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पयर्टकों को अपने होटलों में देगा 30 फीसदी छूट