किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला स्थित प्रसिद्ध देवता सुंगरा महेश्वर मंदिर के दानपात्र से चोरी का मामला सामने आया है. चोर मंदिर का दानपात्र अपने साथ उठाकर ले गया, लेकिन शातिर की यह करतूत सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मामले को लेकर मंदिर कमेटी ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. वहीं, मंदिर कमेटी ने मामले में अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं की है.
देवता सुंगरा महेश्वर मंदिर से दानपात्र चोरी होने की घटना से लोगों में आक्रोश है. वहीं, मंदिर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चोर की यह हरकत कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति पहले मंदिर के पास से गुजरता दिखाई दे रहा है, फिर वो इधर-अधर देखता है और रूक जाता है. जब आरोपी को लगता है कि कोई उसे नहीं देख रहा है तो , वह मंदिर की ओर जाता है. जिसके बाद मंदिर के बाहर रखे दानपात्र का अपने साथ उठाकर ले जाता दिखाई देता है.
सुंगरा महेश्वर मंदिर में दानपात्र चोरी मामले को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा जांच शुरू किया गया है, प्राप्त जानकारी अनुसार महेश्वर देवता मंदिर मे बीते सोमवार को दिन के समय एक व्यक्ति दानपात्र को लेकर मंदिर प्रागण के आसपास घूमता दिखा. जिसके बाद यह मामला जैसे ही मंदिर कमेटी के संज्ञान मे आया, मंदिर कमेटी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दिया है.
जिला किन्नौर के प्रसिद्ध देवता सुंगरा महेश्वर अपनी करोड़ों की संपत्ति, धनराशि के अलावा अपने शक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं. वहीं, इस मंदिर में दानपात्र चोरी होने से क्षेत्र के लोगों में चोर के खिलाफ आक्रोश है. लोगों ने मामले में जल्द से जल्द मंदिर कमेटी द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल मामले में मंदिर कमेटी ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है. मंदिर कमेटी खुद अपने स्तर पर इसकी जांच कर आरोपी को पकड़ेगा और दानपात्र से चोरी हुई धनराशि अपने कब्जे में लेगी. जिसके बाद मंदिर कमेटी आगे की कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: फॉरेक्स ट्रेडिंग स्कैम में तीसरी गिरफ्तारी, कंपनी की महिला डायरेक्टर कुल्लू से गिरफ्तार