किन्नौर: किन्नौर स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन (Kinnaur Ski and Snowboard Association) द्वारा किन्नौर जिले के रकछम में 14 दोनों के लिए बेसिक स्की प्रशिक्षण का आयोजन किया जा (Ski training at Rakcham) रहा है. एसोसिएशन ने शुक्रवार से इस प्रशिक्षण की शुरुआत की और इसका उद्धाटन स्थानीय पंचायत प्रधान रकछम सुशील नेगी द्वारा किया गया.
एसोसिएशन के जर्नल सेक्टरी चन्द्र मोहन नेगी ने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले इस बेसिक स्की प्रशिक्षण का आयोजन किन्नौर प्रशासन व एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण दल में 12 से 22 आयु वर्ग के युवाओं को बेसिक स्की प्रशिक्षण, नारकंडा स्की एसोसिएशन के कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि 14 दिनों तक चलने वाले 20 युवाओं का यह सर्टिफिकेट कोर्स पूरी तरह निशुल्क रहेगा. नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला के रकछम में आयोजित हो रहे बेसिक स्की प्रशिक्षण (skiing in kinnaur) के लिए डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक के अलावा जिला पर्यटन अधिकारी स्वाति डोगरा सहित अटल बिहारी माउंटरेनिंग इंस्टीट्यूट मनाली के डायरेक्टर अविनाश नेगी का धन्यवाद किया. इस अवसर पर किन्नौर स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण नेगी राजेश नेगी, पदम हंस, जोंटी हुरूम, मंजीत नेगी के अलावा कई प्रमुख लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सीटू का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी