ETV Bharat / state

सतलुज का बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने नदी के आसपास न जाने की दी चेतावनी

जिला में ग्लेशियर के पिघलने व बारिश होने से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बचाव के लिए किन्नौर प्रशासन ने जिला के लोगोंको नदी के आसपास न जाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.

सतलुज का बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:00 PM IST

किन्नौर: जिला में ग्लेशियर के पिघलने व बारिश होने से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बचाव के लिए किन्नौर प्रशासन ने जिला के लोगों व बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को नदी के आसपास न जाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.

वर्ष 2000 के बाद इस साल सतलुज में सबसे अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और नदी का फैलाव भी काफी ज्यादा हो गया है. जिस कारण नदी के दोनों तरफ जलस्तर बढ़ने से मिट्टी रिसाव भी हो रहा है और कई जगह सतलुज के जलस्तर की लपटें भी बहुत तेज है.

सतलुज का बढ़ा जलस्तर. (वीडियो)

यहां तक की पानी का उछाल सड़कों तक भी आ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने परियोजना निर्माणाधीन कम्पनियों को जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही साथ नदी के आस पास न जाने की चेतावनी जारी की है.

किन्नौर: जिला में ग्लेशियर के पिघलने व बारिश होने से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बचाव के लिए किन्नौर प्रशासन ने जिला के लोगों व बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को नदी के आसपास न जाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.

वर्ष 2000 के बाद इस साल सतलुज में सबसे अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और नदी का फैलाव भी काफी ज्यादा हो गया है. जिस कारण नदी के दोनों तरफ जलस्तर बढ़ने से मिट्टी रिसाव भी हो रहा है और कई जगह सतलुज के जलस्तर की लपटें भी बहुत तेज है.

सतलुज का बढ़ा जलस्तर. (वीडियो)

यहां तक की पानी का उछाल सड़कों तक भी आ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने परियोजना निर्माणाधीन कम्पनियों को जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही साथ नदी के आस पास न जाने की चेतावनी जारी की है.

Intro:जिला किन्नौर में नदियो के आसपास वाले क्षेत्र व एनएच पांच में मजदूरों व पर्यटकों को किन्नौर प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए है कि इस बार किन्नौर में ग्लेशियरों के पिघलने व बारिश के चलते सतलुज के जलस्तर बड़ा है ।Body:जिसकारण किन्नौर प्रशासन ने जिला के लोगो व बाहर से आने वाले पर्यटकों को नदी के आसपास न जाने के निर्देश जारी किए है। इस वर्ष सन 2000 के बाद सतलुज में सबसे अधिक जलस्तर बड़ा है और नदी का फैलाव भी काफी ज्यादा हो गया है जिसकारण नदी के दोनों तरफ जलस्तर बढ़ने से मिट्टी रिसाव भी हो रहा है और कई जगह तो सतलुज के जलस्तर की लपटें बहुत तेज़ है और पानी का उछाल सड़को तक भी आ रहा है जिसको देखते हुए प्रशासन ने पिछले दिनों ही परियोजना निर्माणाधीन कम्पनियों को जगह जगह सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए थे Conclusion:वही सतलुज के जलस्तर के बढ़ने के साथ करछम डेम्ब,नाथपा डेम्ब,से भी जलस्तर के बढ़ने के बाद पानी के कई फाटक खोले गए है और नदी में जलस्तर का बहाव तेज़ हो गया है ऐसे में परियोजना कम्पनी व प्रशासन ने किसी को भी नदी के आसपास जाने से सख्त मनाही की है।


वीडियो----नाथपा किन्नौर डेम्ब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.