किन्नौर: जिला में ग्लेशियर के पिघलने व बारिश होने से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे बचाव के लिए किन्नौर प्रशासन ने जिला के लोगों व बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को नदी के आसपास न जाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं.
वर्ष 2000 के बाद इस साल सतलुज में सबसे अधिक जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और नदी का फैलाव भी काफी ज्यादा हो गया है. जिस कारण नदी के दोनों तरफ जलस्तर बढ़ने से मिट्टी रिसाव भी हो रहा है और कई जगह सतलुज के जलस्तर की लपटें भी बहुत तेज है.
यहां तक की पानी का उछाल सड़कों तक भी आ रहा है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने परियोजना निर्माणाधीन कम्पनियों को जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही साथ नदी के आस पास न जाने की चेतावनी जारी की है.