ETV Bharat / state

बटसेरी खरोगला नाले में आई बाढ़ में फंसे पांच मजदूर, किन्नौर पुलिस ने किया रेस्क्यू - किन्नौर में सांगला घाटी

किन्नौर के बटसेरी खरोगला नाले में आई बाढ़ में पांच मजदूर भी फंस गए थें, जिन्हें किन्नौर पुलिस ने रेस्क्यू किया है. वहीं, सांगला थाना पुलिस जवानों के इस काम की लोगों ने खूब सरहाना की है.

kinnaur police rescued five laborers
kinnaur police rescued five laborers
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:37 PM IST

किन्नौरः मानसून आने के साथ ही प्रदेश के कई नदी-नाले ऊफान पर हैं. जिला किन्नौर में सांगला घाटी के बटसेरी खरोगला नाले में आई बाढ़ में ग्रामीणों के सेब के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बाढ़ से पूरे इलाके में पानी भर गया था. वहीं, इस बाढ़ में पांच मजदूर भी फंस गए थें, जिन्हें किन्नौर पुलिस ने रेस्क्यू किया है.

जानकारी के अनुसार खरोगला नाले में बाढ़ आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसी दौरान कुछ मजदूर खरोगला नाले में फंस गए और अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों ने सांगला पुलिस थाना के जवानों को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और मजदूरों को रेस्क्यू करने के कार्य को शुरू किया. नाले में जलस्तर अधिक होने से पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से पुलिस के जवानों ने मजदूरों को बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

वहीं, सांगला थाना पुलिस जवानों को इस काम की लोगों से खूब सरहाना मिल रही है. बता दें कि इस साल जिला किन्नौर में अब तक सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन रहा है. इसमे सांगला पुलिस थाना के पुलिस जवानों और अधिकारियों ने मजदूरों के जान के साथ कई परिवारों को बिखरने से बचाया है.

ये भी पढ़ें- सायबर सेल की लोगों को चेतावनी, टिक टॉक प्रो को ना करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें- सचिवालय से नहीं नागपुर और नाभा से चल रही सरकार, हर फैसले पर ले रही यू टर्न

किन्नौरः मानसून आने के साथ ही प्रदेश के कई नदी-नाले ऊफान पर हैं. जिला किन्नौर में सांगला घाटी के बटसेरी खरोगला नाले में आई बाढ़ में ग्रामीणों के सेब के बगीचों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस बाढ़ से पूरे इलाके में पानी भर गया था. वहीं, इस बाढ़ में पांच मजदूर भी फंस गए थें, जिन्हें किन्नौर पुलिस ने रेस्क्यू किया है.

जानकारी के अनुसार खरोगला नाले में बाढ़ आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसी दौरान कुछ मजदूर खरोगला नाले में फंस गए और अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे थे. ऐसे में कुछ लोगों ने सांगला पुलिस थाना के जवानों को इसकी सूचना दी.

वीडियो.

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंची और मजदूरों को रेस्क्यू करने के कार्य को शुरू किया. नाले में जलस्तर अधिक होने से पुलिस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन कड़ी मशक्कत और सूझबूझ से पुलिस के जवानों ने मजदूरों को बचा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

वहीं, सांगला थाना पुलिस जवानों को इस काम की लोगों से खूब सरहाना मिल रही है. बता दें कि इस साल जिला किन्नौर में अब तक सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन रहा है. इसमे सांगला पुलिस थाना के पुलिस जवानों और अधिकारियों ने मजदूरों के जान के साथ कई परिवारों को बिखरने से बचाया है.

ये भी पढ़ें- सायबर सेल की लोगों को चेतावनी, टिक टॉक प्रो को ना करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें- सचिवालय से नहीं नागपुर और नाभा से चल रही सरकार, हर फैसले पर ले रही यू टर्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.