किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा करीब 14 ग्रामीण क्षेत्र चीन सीमा से लगते हैं. लोगों को इन दिनों पहाड़ियों पर कुछ दायरे से बाहर जाने पर प्रतिबंधित किया गया है. विधायक ने कहा कि सरकार के लोग चीन सीमा के अंदर आने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इससे साबित होता है कि सरकार चीन सीमा को लेकर लापरवाह है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार चीन से लगती सीमाओं को लेकर लापरवाही बरत रही है. उससे कई ग्रामीण क्षेत्रों को इसका खामियाजा भुकतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी सीमा पर चीन के हेलीकॉप्टर देखे गए थे. साथ ही सड़क निर्माण की बातें भी सामने आई थी, लेकिन अब चीनी सेना के किन्नौर सीमा पर 20 किलोमीटर अंदर घुसने की बात सामने आने से सीमावर्ती गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है. उन्होंने कहा कि चीन-किन्नौर सीमा पर सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों के बयान अब तक नहीं आये, लेकिन बॉर्डर पर एसपी बयानबाजी कर रहे हैं जो राष्ट्र सुरक्षा के सख्त खिलाफ है.
नेगी ने कहा कि आज सीमा पर सरकार बिल्कुल संवेदनशील नहीं दिख रही, जबकि रोजाना किन्नौर चीन सीमा को लेकर स्थानीय ग्रामीण और एक मंत्री ने सीमा में चीन के घुसने की बात मानी है. ऐसे में सरकार को सीमाओं पर सेना की तैनाती बढ़ाना चाहिए. पुलिस का हस्तक्षेप बंद होना चाहिए, क्योंकि बॉर्डर पर सेना और आईटीबीपी अपना काम देख रही. पुलिस लॉ एंड ऑर्डर का काम देखे.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर चायल के गोल्डन सूरजमुखी फूलों से सजेगा PM मोदी का मंच