ETV Bharat / state

किन्नौर के आकपा चेकपोस्ट पर बोले विधायक जगत सिंह नेगी, डुबलिंग में किया जाए शिफ्ट - किन्नौर न्यूज

किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने जिला में पुलिस चेकपोस्ट को आकपा से उठाकर जिला के डुबलिंग के पास ले जाने की बात कही है. उनका कहना है कि आकपा के पास चेकपोस्ट किन्नौर के बीच में है. इसलिए चेकपोस्ट के आसपास गुजरने वाले लोगों को भी अपने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाते हुए घंटों तक रोका जाता है, जिससे किन्नौर वासियों का दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Jagat Singh Negi  on Aakpa Checkpost
आकपा चेकपोस्ट पर जगत सिंह नेगी
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 1:58 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने आज रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में प्रशासन ने लोगों को कई रियायतें दे दी हैं. ऐसे में अब लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. इसलिए अब जिला में पुलिस चेकपोस्ट को आकपा से उठाकर जिला के डुबलिंग के पास ले जाना चाहिए. चूंकि आकपा के पास चेकपोस्ट किन्नौर के बीच में है. इसलिए चेकपोस्ट के आसपास गुजरने वाले लोगों को भी अपने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाते हुए घंटों तक रोका जाता है.

वीडियो

विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि आकपा के पास चेकपोस्ट को डुबलिंग के पास ले जाने से किन्नौर के स्पीति और काजा की ओर जाने वाले वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को नहीं रोका जाएगा, जिससे जिलावासियों का भी अपने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाते हुए समय बर्बाद नहीं होगा.

विधायक ने कहा कि इन दिनों जिला के लोगों के निर्माणाधीन व दूसरे जरूरी काम शुरू हो गए हैं, लेकिन पुलिस चेकपोस्ट पर लोगों के वाहनों को बिना कारण कई घंटे लाइन में रहना पड़ता है. इसलिए समय रहते इस चेकपोस्ट को प्रशासन द्वारा डुबलिंग ले जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: वर्चुअल रैली पर कांग्रेस का निशाना, कोरोना संकट में जनता की मदद के बजाए रैलियां कर रही BJP

बता दें कि जिला के आकपा के पास चेकपोस्ट को पिछले दिनों विधायक किन्नौर ने प्रशासन को लिखित रूप में आकपा चेकपोस्ट को डुबलिंग ले जाने के बारे लिखा था. इस पर प्रशासन ने इस चेकपोस्ट को जल्द ही आकपा से हटाने की बात कही थी. इन दिनों स्पीति के लोगों के वाहनों की पूछताछ के बीच जिला किन्नौर के लोगों को भी आकपा चेकपोस्ट पर बेवजह घंटों रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ी करोना टेस्ट लैब की संख्या, ICMR ने नाहन मेडिकल कॉलेज को दी मंजूरी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने आज रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में प्रशासन ने लोगों को कई रियायतें दे दी हैं. ऐसे में अब लोगों की आवाजाही काफी बढ़ गयी है. इसलिए अब जिला में पुलिस चेकपोस्ट को आकपा से उठाकर जिला के डुबलिंग के पास ले जाना चाहिए. चूंकि आकपा के पास चेकपोस्ट किन्नौर के बीच में है. इसलिए चेकपोस्ट के आसपास गुजरने वाले लोगों को भी अपने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाते हुए घंटों तक रोका जाता है.

वीडियो

विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि आकपा के पास चेकपोस्ट को डुबलिंग के पास ले जाने से किन्नौर के स्पीति और काजा की ओर जाने वाले वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को नहीं रोका जाएगा, जिससे जिलावासियों का भी अपने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाते हुए समय बर्बाद नहीं होगा.

विधायक ने कहा कि इन दिनों जिला के लोगों के निर्माणाधीन व दूसरे जरूरी काम शुरू हो गए हैं, लेकिन पुलिस चेकपोस्ट पर लोगों के वाहनों को बिना कारण कई घंटे लाइन में रहना पड़ता है. इसलिए समय रहते इस चेकपोस्ट को प्रशासन द्वारा डुबलिंग ले जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: वर्चुअल रैली पर कांग्रेस का निशाना, कोरोना संकट में जनता की मदद के बजाए रैलियां कर रही BJP

बता दें कि जिला के आकपा के पास चेकपोस्ट को पिछले दिनों विधायक किन्नौर ने प्रशासन को लिखित रूप में आकपा चेकपोस्ट को डुबलिंग ले जाने के बारे लिखा था. इस पर प्रशासन ने इस चेकपोस्ट को जल्द ही आकपा से हटाने की बात कही थी. इन दिनों स्पीति के लोगों के वाहनों की पूछताछ के बीच जिला किन्नौर के लोगों को भी आकपा चेकपोस्ट पर बेवजह घंटों रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बढ़ी करोना टेस्ट लैब की संख्या, ICMR ने नाहन मेडिकल कॉलेज को दी मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.