ETV Bharat / state

MLA जगत सिंह नेगी ने BJP नेताओं पर लगाए आरोप, जीते हुए उम्मीदवारों को दे रहे प्रलोभन - किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी

विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. जगत नेगी ने कहा कि किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रहे हैं.

jagat singh negi kinnaur
जगत सिंह नेगी विधायक किन्नौर
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:04 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. जगत नेगी ने कहा कि किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने मेनहत कर जीत हासिल की है. किन्नौर भाजपा के छोटे नेता अब कांग्रेस समर्थित पंचायतीराज में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रही है, जिसके साक्ष्य कांग्रेस पार्टी के पास है.

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में सबसे बडी जीत कांग्रेस को बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों के चुनावों में हुई ऐसे में अब जिला के बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले भाजपा के नेता कांग्रेस समर्थित जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पद व धन का प्रलोभन देकर आकर्षित करने में लगे हुए हैं.

वीडियो.

विधायक ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप

नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार किसी के प्रलोभन में नहीं आएंगे और न ही अबतक कोई संगठन से बाहर गया है. नेगी ने कहा कि आगामी चार फरवरी को बीडीसी व आठ फरवरी को जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे. जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही पदों पर आसीन होंगे इस उन्हें विश्वास है क्योंकि बीडीसी व जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनावों में भाजपा समर्थित कुछ उम्मीदवारों ने कांग्रेस के साथ मिलने के संकेत दिए है.

इस दिन होगी अब चुनावी प्रक्रिया

बता दें कि जिला किन्नौर में बीते कल बीडीसी और जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनावों की तिथि तय की गई थी, लेकिन कोई भी सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में नहीं पहुंचा. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बीडीसी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया चार फरवरी और जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनावों की अग्रिम तिथि आठ फरवरी रखी है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि सभी बीडीसी व जिला परिषद सदस्य चुनाव को अंजाम देकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की प्रक्रिया को समाप्त करेंगे.

पढ़ें: शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने पंचायती राज चुनावों में भाजपा की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं. जगत नेगी ने कहा कि किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने मेनहत कर जीत हासिल की है. किन्नौर भाजपा के छोटे नेता अब कांग्रेस समर्थित पंचायतीराज में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को प्रलोभन दे रही है, जिसके साक्ष्य कांग्रेस पार्टी के पास है.

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में सबसे बडी जीत कांग्रेस को बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों के चुनावों में हुई ऐसे में अब जिला के बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव से पहले भाजपा के नेता कांग्रेस समर्थित जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पद व धन का प्रलोभन देकर आकर्षित करने में लगे हुए हैं.

वीडियो.

विधायक ने भाजपा नेता पर लगाए आरोप

नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार किसी के प्रलोभन में नहीं आएंगे और न ही अबतक कोई संगठन से बाहर गया है. नेगी ने कहा कि आगामी चार फरवरी को बीडीसी व आठ फरवरी को जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे. जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही पदों पर आसीन होंगे इस उन्हें विश्वास है क्योंकि बीडीसी व जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनावों में भाजपा समर्थित कुछ उम्मीदवारों ने कांग्रेस के साथ मिलने के संकेत दिए है.

इस दिन होगी अब चुनावी प्रक्रिया

बता दें कि जिला किन्नौर में बीते कल बीडीसी और जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनावों की तिथि तय की गई थी, लेकिन कोई भी सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में नहीं पहुंचा. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बीडीसी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया चार फरवरी और जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनावों की अग्रिम तिथि आठ फरवरी रखी है, जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि सभी बीडीसी व जिला परिषद सदस्य चुनाव को अंजाम देकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की प्रक्रिया को समाप्त करेंगे.

पढ़ें: शिमला: कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आपस में भिड़े AAP के कार्यकर्ता

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.