किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के बाद अब लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगातार लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में किन्नौर जिले में लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार किन्नौर के निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे-5 पर आज फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. बीते रोज भी इसी प्वॉइंट पर लैंडस्लाइड हुआ था.
पहाड़ी से लगातार हो रहा लैंडस्लाइड: मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर के निगुलसरी के पास आज सुबह फिर से भारी लैंडस्लाइड हुआ है. पहाड़ी से लगातार चट्टानें और मिट्टी नेशनल हाईवे-5 पर गिर रही है. जिससे एनएच-5 पूरी तरह से बाधित हो गया है. ऐसे में हाईवे के दोनों और गाड़ियों की दूर-दूर तक लंबी लाइनें लगी हुई हैं. एनएचएआई प्रशासन भी हाईवे बहाली में जुट गया है. प्रशासन की मशीनरी मौके पर मौजूद है, लेकिन पहाड़ी से लगातार भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो रहा है, जिससे प्रशासन को हाईवे बहाली में मुश्किलें पेश आ रही हैं.
हाईवे के बीच फंसे सेब बागवान: वहीं, लैंडस्लाइड से हाईवे बंद हो जाने के कारण सेब से लदे ट्रक भी इस ब्लॉक प्वॉइंट पर फस गए हैं. लैंडस्लाइड को देखते हुए हाईवे के जल्द बहाल होने के आसार कम नजर आ रहे हैं. जिसके चलते सेब बागवानों की चिंता भी बढ़ रही हैं. इसके अलावा मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया है. पुलिस ने गाड़ियों को पहले ही रोक दिया है, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है. सड़क के दोनों और पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात कर दिए गए हैं.
पिछले कल भी इसी जगह हुआ था लैंडस्लाइड: गौरतलब है कि पिछले रोज भी किन्नौर के निगुलसरी के पास इसी जगह पर भारी लैंडस्लाइड हुआ था. जिससे हाईवे बंद हो गया था और सेब बागवानों समेत कई गाड़ियां फंस गई थी. लैंडस्लाइड के बाद कड़ी मशक्कत से हाईवे को बहाल किया गया था, लेकिन आज सुबह हुए लैंडस्लाइड से हाईवे फिर से बंद हो गया है.
ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर के निगुलसरी के पास पहाड़ी से हुई पत्थरों की बरसात, लैंडस्लाइड से बंद हुआ NH-5