किन्नौर: केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट पेश किया इस दौरान उन्होंने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र, कृषि के क्षेत्र व किसानों की जरूरत को ध्यान दिया गया है. इस बजट में इंस्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ा हिस्सा दिया गया है.
वहीं, कोविड वेक्सिनेशन के लिए भी करोड़ों का बजट दिया गया है. वहीं, इस बजट पर जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने इस बजट को केवल लोगों को भ्रमित करने वाला बजट कहा है. किन्नौर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सूर्या बोरस नेगी ने कहा कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया, लेकिन इस बजट में कहीं भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने जैसा बजट नहीं दिखा है.
'पेट्रोल डीजल पर सेस बढ़ाया गया'
उन्होंने कहा कि आज के बजट से ऐसा लगा कि अब केंद्र सरकार संसाधन बढ़ाने के बजाय संसाधनों को बेचने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा आज पेट्रोल डीजल पर सेस बढ़ाया गया वहीं, रसोई पर भी भारी मार पड़ी है, क्योंकि खाने के दालें, चीनी के दाम वही के वही हैं.
कर्मचारियों को टैक्स में रिबेट नहीं मिला है तो कहीं मोबाइल के दाम भी बढ़ाए गए हैं, क्योंकि अब हर क्षेत्र में मोबाइल के जरिए काम होते हैं. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने मोबाइल को भी महंगा कर आम व्यक्ति को डिजिटल इंडिया से दूर हो सकता है.
'100 सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा सही'
सूर्या बोरस ने कहा कि आज देश को संसाधन बढ़ाने की खासी आवश्यकता है. लेकिन केंद्र सरकार के बजट में तो अधिकतर संसाधन बेचने के आसार दिखे है बजट में किसानों के लिए थोड़ी बहुत रियायत दिख रही है, लेकिन वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में 100 सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा सही है, लेकिन देश के अंदर सरकारी स्कूलों में सुधार करने के लिए इस बजट में खास घोषणा नहीं दिखी है. कुल मिलाकर यह बजट सरकार की आपसी समझौते से बनाई गई बजट रही है.
ये भी पढ़ें- सीतारमण ने मोदी के दूसरे घर को नहीं दिया कोई तोहफा, CM जयराम को फिर भी करनी पड़ी तारीफ