किन्नौर: जिला किन्नौर में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता केसर नेगी ने कहा है कि किन्नौर के विधायक जगत सिंह पर इन दिनों प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी व्यक्तिगत छींटाकशी कर रहे हैं जो स्वस्थ्य राजनीति के बिल्कुल खिलाफ है.
व्यक्तिगत टिप्पणियां न करें सूरत नेगी
केसर नेगी ने कहा कि किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं, ऐसे में प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी को व्यक्तिगत छींटाकशी के बजाय विकास कार्यों और अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कोरोना काल में लोगों की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किन्नौर में प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष स्वस्थ राजनीति से दूर होकर अब व्यक्तिगत तौर पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाकर सही नहीं कर रहे. सूरत नेगी को उनके पद के हिसाब से इस तरह की राजनीति शोभा नहीं देती है.
कोरोना की रोकथाम पर ध्यान दें सूरत नेगी
केसर नेगी ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष को सलाह दी है कि वह किन्नौर में कोरोना काल की परिस्थितियों से निपटने के लिए काम करें और एक स्वस्थ राजनीति के साथ अपनी बात मीडिया व सोशल मीडिया पर रखें, ताकि विपक्ष को भी उस बात का जवाब देने में परेशानी न हो. सूरत नेगी जब अपनी बात सोशल मीडिया पर रखते हैं तो उन बातों का कोई तर्क नहीं होता है, जिसके चलते उनकी बातों का जवाब देने से कोई लाभ नहीं होता.
ये भी पढ़ें: सिविल अस्पताल नूरपुर में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर आज से शुरू, वन मंत्री ने किया दौरा