किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस सेवादल यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जिला किन्नौर में यूथ ब्रिगेड के ग्रामीण स्तर पर अब यूथ ब्रिगेड की टीम खड़ी करेगी. जिससे जिला में कांग्रेस संगठन को मजबूती मिल सके. यूथ ब्रिगेड का काम युवाओं को यूथ ब्रिगेड संगठन में जोड़ना है और कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करवाना है ताकि जिला में संगठन मजबूत हो सके.
तीनों ब्लॉकों में यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष नियुक्त
यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि जिला में युवा दिनप्रतिदिन नशे की ओर जा रहे हैं. ऐसे में युवाओं को नशे से दूर रखकर यूथ ब्रिगेड में जोड़ने का काम जल्द शुरू किया जाएगा, जिसके लिए जिला के तीनों ब्लॉकों में यूथ ब्रिगेड के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.
प्रशांत नेगी ने कहा कि तीनों ब्लॉकों के यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अपने स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करेंगे. जिसके बाद यूथ ब्रिगेड जिला के अंदर क्षेत्र अध्यक्ष व जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों का एक जोन बनाकर यूथ ब्रिगेड की नई टीम बनाकर विधानसभा चुनावों को लेकर भी लोगों के बीच जाएगी, ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में संगठन को मजबूती दे सके.
संगठन की विचारधारा से अवगत करवाएगा सेवा दल
नेगी ने कहा कि अब संगठन में युवाओं की जरूरत काफी अधिक हो चुकी है, जो संगठन की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. ऐसे में जिला के जितने भी युवा सेवादल यूथ ब्रिगेड से जुड़ना चाहते हों, उन सभी को यूथ ब्रिगेड अपने संगठन में जोड़ने का काम करेगी और युवाओं को संगठन की विचारधारा से अवगत करवाएगी.
पढ़ें: चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!
पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर