ETV Bharat / state

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी का जयराम सरकार पर आरोप, बोले- जिला के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर किन्नौर की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से लेकर आजतक दो साल बीत गए हैं, लेकिन किन्नौर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं.

Kinnaur Congress accused Jairam government
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 2:24 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर किन्नौर की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से लेकर आजतक दो साल बीत गए हैं, लेकिन किन्नौर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक किन्नौर में लगभग प्रदेश के सभी मंत्री और खुद मुख्यमंत्री का प्रवास भी हुआ है, लेकिन अभी तक एक भी रुपया किन्नौर के विकास के लिए नहीं दिया गया है.

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर में आज मुख्य समस्या नोतोड़ और एफआरए है. यह समस्या कांग्रेस के समय में बहाल की गई थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही सारे मामले लंबित पड़ गए हैं. इससे किन्नौर के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

वीडियो

उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर के स्थानीय नेता सूरत नेगी कांग्रेस पर अनाप शनाप बयानबाजी छोड़ दें, वरना किन्नौर कांग्रेस जवाब देना जानती है. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी सिर्फ किन्नौर के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जो जनता भलीभांति जानती है. भाजपा सरकार ने किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को दरकिनार किया है और सारी कमेटियों का अध्यक्ष डीसी किन्नौर को बनाया. इसके बाद किन्नौर में अभी तक लाडा में जलविद्युत परियोजनाओं ने एक भी रुपया जमा नहीं किया. इससे किन्नौर का विकास रुका हुआ है. किन्नौर विधायक को सरकार द्वारा दरकिनार करने से आज जिला में विकास के सारे पहिए रुके हुए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में 12 ग्राम चिट्टे के साथ युवती गिरफ्तार, 3 युवकों से भी 565 ग्राम चरस बरामद

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर किन्नौर की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से लेकर आजतक दो साल बीत गए हैं, लेकिन किन्नौर में कोई भी विकास के काम नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक किन्नौर में लगभग प्रदेश के सभी मंत्री और खुद मुख्यमंत्री का प्रवास भी हुआ है, लेकिन अभी तक एक भी रुपया किन्नौर के विकास के लिए नहीं दिया गया है.

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर में आज मुख्य समस्या नोतोड़ और एफआरए है. यह समस्या कांग्रेस के समय में बहाल की गई थी, लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही सारे मामले लंबित पड़ गए हैं. इससे किन्नौर के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.

वीडियो

उमेश नेगी ने कहा कि किन्नौर के स्थानीय नेता सूरत नेगी कांग्रेस पर अनाप शनाप बयानबाजी छोड़ दें, वरना किन्नौर कांग्रेस जवाब देना जानती है. उन्होंने कहा कि सूरत नेगी सिर्फ किन्नौर के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जो जनता भलीभांति जानती है. भाजपा सरकार ने किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी को दरकिनार किया है और सारी कमेटियों का अध्यक्ष डीसी किन्नौर को बनाया. इसके बाद किन्नौर में अभी तक लाडा में जलविद्युत परियोजनाओं ने एक भी रुपया जमा नहीं किया. इससे किन्नौर का विकास रुका हुआ है. किन्नौर विधायक को सरकार द्वारा दरकिनार करने से आज जिला में विकास के सारे पहिए रुके हुए हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में 12 ग्राम चिट्टे के साथ युवती गिरफ्तार, 3 युवकों से भी 565 ग्राम चरस बरामद

Intro:किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने झडा प्रदेश सरकार पर आरोप कहा किंन्नौर के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार,नेगी बोले किन्नौर के बीजेपी नेता फालतू बयानबाज़ी छोड़े नही तो ठीक नही होगा।




Body:जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश सरकार पर किंन्नौर की अनदेखी के आरोप झड़े है उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश सरकार बनी है तब से लेकर आजतक दो वर्ष बीत गए है लेकिन किंन्नौर में कोई भी विकास के कार्य नही हुए है उन्होंने कहा कि अब तक किंन्नौर मे लगभग प्रदेश के सभी मंत्री व स्वयम मुख्यमंत्री का प्रवास भी किंन्नौर में हुआ है लेकिन अभी तक एक भी रुपया किंन्नौर के विकास के लिए नही दिया है।
उन्होंने कहा कि किंन्नौर में आज मुख्य समस्या नोतोड़ व एफआरए है जो कांग्रेस के समय मे बहाल की गई थी लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही सारे मामले लंबित पड़ गए है जिससे किंन्नौर के हज़ारो लोग प्रभावित हुए है।



Conclusion:नेगी ने कहा कि किंन्नौर के स्थानिय नेता सूरत नेगी कांग्रेस पर अनापशनाप बयानबाजी छोड़ दे वरना किंन्नौर कांग्रेस जवाब देना जानती है उन्होंने कहा कि सूरत नेगी सिर्फ किंन्नौर के लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे है जो जनता भलीभांति जानती है नेगी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किंन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी को दरकिनार किया है और सारी कमेटियों का अध्यक्ष डीसी किंन्नौर को बनाया जिसके बाद किंन्नौर में अभी तक लाडा में जलविद्युत परियोजनाओं ने एक भी रुपया जमा नही किया जिससे किन्नौर का विकास रुका हुआ है विधायक किन्नौर को सरकार द्वारा दरकिनार करने से आज जिला किन्नौर में विकास के सारे पहिए रुके हुए है।



बाईट-----उमेश नेगी ( अध्यक्ष किन्नौर कांग्रेस )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.