किन्नौर: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उमेश नेगी ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा है. उमेश नेगी ने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू नहीं पा रही है. महंगाई से गरीबों की जेब अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, जो कि सरासर गलत है.
महंगाई से आम जनता परेशान
उमेश नेगी ने कहा कि पूरे देशभर के साथ हिमाचल व जिला किन्नौर में भी पेट्रोल-डीजल के साथ अब सरकारी राशन डिपुओं में भी दाल, चीनी, खाने के तेल के दामों में 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. गरीब व्यक्ति को खाने पीने के सामानों को खरीदना भी मुश्किल हुआ है.
इसके अलावा पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते भी प्रदेश व जिला के बागवानों को अपने खेतों में प्रयोग होने वाले मशीनों से काम करना भी महंगा पड़ सकता है. वाहन चालकों समेत टैक्सी ड्राइवरों को भी अब सवारियों को इधर उधर ले जाना मुश्किल हो हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से किराया भी बढ़ गया है. आम जनता महंगाई से परेशान है.
आम लोगों की जेबों पर पड़ा अतिरिक्त बोझ
नेगी ने कहा कि महंगाई के चलते आम लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. गरीब लोगों को इस समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई की मार के चलते कमाई कम और घर समेत दूसरे खर्च बढ़ रहे हैं, जो अब सरकार के समक्ष एक चुनौती है, जिससे सरकार लड़ना नहीं चाहती है.
ये भी पढ़ें: MC शिमला ने पेश किया 222 करोड़ का बजट, शहर में ग्रीन टैक्स के साथ ही शराब-बिजली पर लगा सेस