किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के शराब को सस्ता करने पर विरोध जताया है. किन्नौर कांग्रेस का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार एक तरफ तो नशा मुक्ति अभियान चला रही है. वहीं, दूसरी ओर शराब के दाम कम करने की योजना बना रही है जिससे लोग नशे की ओर ज्यादा आकर्षित होंगे और हिमाचल नशे की ओर जाने को तैयार है.
किन्नौर कांग्रेस प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि प्रदेश सरकार शराब के दाम सस्ता करने के साथ शराब के ठेके, बार रेस्टोरेंट को रात्रि 2 बजे तक खुला रखने की योजना बना ही है जो सरासर गलत है. जिससे प्रदेश का युवा नशे की ओर बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के पदार्थों को सस्ता करने के बजाय राशन व दूसरी चीजों को सस्ता करना चाहिए. जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी.
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कुलवंत नेगी ने भी जयराम सरकार के इस निर्णय को गलत ठहराते हुए कहा कि आज प्रदेश में युवा बेरोजगारी है और महंगाई ने हिमाचल की कमर तोड़कर रखी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार नशा अभियान चला रही है. दूसरी ओर युवाओं को नशे की ओर खींचने के लिए शराब के दाम कम कर रही हैं.
कुलवंत नेगी ने कहा कि किन्नौर के एनएच 5 पर शराब के काफी ठेके खुले हैं और इसके बाद अब रात भर शराब के ठेके खुलने से वाहन चालक भी इसकी ओर आकर्षित होंगे. जिससे सड़कों पर दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूलों में बताया जाएगा हिमाचल का 50 साल का इतिहास, कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन