ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता में तनिशा नेगी का चयन, गांव में खुशी की लहर - अंडर 14 प्रतियोगिता

किन्नौर की तनिशा नेगी का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी अंडर 14 प्रतियोगिता में चयन हुआ. आगामी राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य में होगा.

तनिशा नेगी का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी में हुआ चयन
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 11:21 PM IST

किन्नौर: जिला के निचार खण्ड के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी की छात्र तनीशा नेगी का राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. तनीशा ने ऊना के संलोह स्कूल में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित अंडर-14 वर्षीय राज्य स्तरीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था.

तनीशा कुमारी नेगी जिला किन्नौर के उरनी गांव तहसील निचार की निवासी है. तनीशा के पिता मदन सिंह नेगी एक किसान और माता नीलम मेहता गृहणी है. तनीशा अपने गांव से पहली लड़की है, जिसका चयन राष्ट्र स्तरीय खेलों के लिए हुआ है. तनीशा का चयन होने से पूरे गांव में खुशी की लहर है.

तनीशा ने इस प्रतिस्पर्धा में चयन होने का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के प्रधानाचार्य, पीटीआई, बॉक्सिंग कोच और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. गांव में प्रवेश करने पर तनीशा को गुलदस्ता भेंट कर ग्राम पंचायत प्रधान ने उनका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: पांचवे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज, आरयूएस वॉलीबॉल के नाम रहा पहला दिन

ग्राम पंचायत प्रधान गीता नेगी उरणी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में खेलने जा रही तनीशा को हार्दिक बधाई दी. आगामी राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ में होगा.

किन्नौर: जिला के निचार खण्ड के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी की छात्र तनीशा नेगी का राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. तनीशा ने ऊना के संलोह स्कूल में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित अंडर-14 वर्षीय राज्य स्तरीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था.

तनीशा कुमारी नेगी जिला किन्नौर के उरनी गांव तहसील निचार की निवासी है. तनीशा के पिता मदन सिंह नेगी एक किसान और माता नीलम मेहता गृहणी है. तनीशा अपने गांव से पहली लड़की है, जिसका चयन राष्ट्र स्तरीय खेलों के लिए हुआ है. तनीशा का चयन होने से पूरे गांव में खुशी की लहर है.

तनीशा ने इस प्रतिस्पर्धा में चयन होने का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के प्रधानाचार्य, पीटीआई, बॉक्सिंग कोच और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है. गांव में प्रवेश करने पर तनीशा को गुलदस्ता भेंट कर ग्राम पंचायत प्रधान ने उनका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें: पांचवे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज, आरयूएस वॉलीबॉल के नाम रहा पहला दिन

ग्राम पंचायत प्रधान गीता नेगी उरणी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में खेलने जा रही तनीशा को हार्दिक बधाई दी. आगामी राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ में होगा.

Intro:किन्नौर की तनिशा नेगी का राष्ट्रीय स्तरीय कबडडी अंडर 14 प्रतियोगिता में हुआ चयन,तनिशा के गांव में खुशी की लहर,उनके गांव से पहली लड़की है जिसका राष्ट्रीय स्तर खेलों में चयन हुआ है।



Body:जिला किन्नौर के निचार खण्ड के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरनी की छात्रा तनीशा नेगी का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ है उनमें ऊना  जिला के संलोह  स्कूल में 25 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित अंदर 14 वर्षीय राज्य स्तरीय मुकाबले में बढ़िया प्रदर्शन किया कुमारी तनीशा नेगी उरनी गांव तहसील निचार  जिला किन्नौर के निवासी है उनके पिता मदन सिंह नेगी एक किसान है उनकी मातानीलम मेहता गृहणी है उन्होंने अपने इस प्रतिस्पर्धा में चयन होने का श्रेय माता-पिता तथा स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश नेगी,डीपी जस मोहन नेगी,पीटीआई सोनी भंडारी व कोच बॉक्सिंग अशोक नेगी और विद्यालय के शिक्षकों को श्रेय दिया के 16 में राज्य स्तरीय खेल में जिला किन्नौर के छात्राओं ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया तथा तीसरे स्थान के लिए कड़ा संघर्ष में शिमला को मात दी । तनिशा के सम्मान में ग्राम पंचायत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया 

Conclusion:गीता नेगी ग्राम पंचायत प्रधान उरणी द्वारा उनके सम्मान के लिए विभिन्न संस्थाओं ग्राम वासियों युवाओं स्कूली बच्चों के अगुवाई में उनका स्वागत किया और गांव में प्रवेश करने पर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया । आगामी उनकी राष्ट्रीय खेल का आयोजन छत्तीसगढ़ में होना है कुमारी गीता नेगी प्रधान ग्राम पंचायत उरनी द्वारा इस प्रतिस्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को खेलने जा रही तनीशा को हार्दिक बधाई दी ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.