किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्र में 5 लोगों के पीलिया रिपोर्ट आने के बाद रिकांगपिओ क्षेत्र में पीने के पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ गए हैं. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने इस विषय मे चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला बीते कल का है जब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिकांगपिओ क्षेत्र में 5 लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका स्वास्थ्य जांच किया गया तो उन्हें पीलिया होने की शिकायत सामने आई है.
डीसी किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्र के दोनालू क्षेत्र में पीने का प्राकृतिक जलस्त्रोत है जहां पर रिकांगपिओ के रिहायशी इलाकों के लोग इस प्राकृतिक जल स्त्रोत से पानी भरकर घर मे प्रयोग करते है. ऐसे में शायद इस पानी के पीने से भी पीलिया की शिकायत आई हो सकती है.
दोनालू के पानी के सैम्पल लिए गए हैं
डीसी ने कहा कि 5 लोगों की रिपोर्ट पीलिया आने के बाद दोनालू के पानी के सैम्पल लिए गए हैं और पानी के सैम्पल को टेस्ट के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इन 5 पीलिया मरीजों ने दोनालू समीप प्राकृतिक जल स्त्रोत का पानी पीया था जिसके बाद वे बीमार हुए हैं.
डीसी किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्र के आम जनमानस जो दोनालू या उसके आसपास के क्षेत्र के प्राकृतिक जल स्त्रोत से पीने का पानी प्रयोग कर रहे हैं वे सभी लोग पीने के पानी को 20 मिनट तक उबालकर पीएं, ताकि पीलिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके.
पानी के बारे में लोगों से जानकारियां लें
डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि रिकांगपिओ क्षेत्र के घर द्वार जाकर लोगों से पीने के पानी के बारे में लोगों से जानकारियां लें, क्योंकि रिकांगपिओ क्षेत्र के लोगों ने भी दोनालू का पानी पीया हो सकता है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल