किन्नौर: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिले के पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत नेसंग और स्पीलो का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने ग्राम पंचायत नेसंग में 27 लाख रुपये से निर्मित पंचायत घर के अतिथि गृह और 10 लाख रुपये से निर्मित बौद्ध सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. इसके अलावा उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने आश्वासन दिया गया की जनता की सभी उचित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा. वर्तमान प्रदेश सरकार आम जनता के हितों को पूर्ण करने के लिए तत्परता के कार्य कर रही है. सरकार सभी जरूरतमंदों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेसंग ग्राम पंचायत के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा भूपा कंडा कूल्ह का निर्माण कार्य किया जाएगा, खोदमचे से क्वांग सड़क को बजट में डाला जाएगा और जिन स्थानों में बिजली की तारों की समस्या चल रही है, उन्हें भी हटाया जाएगा. मंत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा है, जिसमें लगभग 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार ने इस विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और जिन परिवारों का नुकसान हुआ है, उन्हें नुकसान का उचित मुआवजा दिया है.
जगत सिंह नेगी ने कहा आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि की रकम को बढ़ाया गया है. राहत प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, इस दौरान वन मंडल अधिकारी अरविंद कुमार ने नेसंग पंचायत में लोगों को वन अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी. प्रदेश महिला मण्डल की महा-सचिव अनिता ने इस अवसर पर स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया. इसके बाद राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्पीलो ग्राम पंचायत का दौरा किया और 18 लाख रुपये की राशि से निर्मित निरीक्षण कुटिर स्पीलो के अतिरिक्त भवनों का उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें: सीपीएस नियुक्ति मामले में आज हिमाचल हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला