ETV Bharat / state

भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात ITBP जवानों ने की पोस्टल बैलेट वोटिंग, सीमा रक्षकों में दिखा उत्साह

तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी अधिकारियों व जवानों ने इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सर्विस वोटिंग किया. आईटीबीपी मैदान रिकांग पिओ में सातवें चरण में होने वाली आठ राज्यों के सर्विस वोटर्स के लिए वोटिंग का आयोजन किया गया.

भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात ITBP जवानों ने की बैलट पोस्टल सर्विस वोटिंग
author img

By

Published : May 9, 2019, 4:58 PM IST

किन्नौर: देश की सीमा की रक्षा करने के साथ देश में सशक्त सरकार बनाने के लिए तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी अधिकारियों व जवानों ने इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सर्विस वोटिंग किया. जवानों के साथ उनके परिजनों ने भी वोटिंग की.

भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात ITBP जवानों ने की पोस्टल बैलेट सर्विस वोटिंग

बता दें कि आईटीबीपी मैदान रिकांग पिओ में सातवें चरण में होने वाली आठ राज्यों के सर्विस वोटर्स के लिए वोटिंग का आयोजन किया गया था. जानकारी देते हुए आईटीबीपी 17वीं वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि विभिन्न राज्यों आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के करीब 1286 सर्विस वोटर्स हैं और छठे चरण तक विभिन्न राज्यों से 780 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि इन सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट पेपर डाक द्वारा संबधित राज्यों के रिटर्निंग ऑफिसर्स को भेज दिए गए हैं.

kinnaur
जवानों के परिजनों ने भी की वोटिंग

सातवें चरण में आठ राज्यों के करीब 439 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि रिकांग पिओ वाहिनी में उपस्थित करीब 150 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नेगी ने कहा कि वाहिनी के सर्विस वोटर करीब 190 अग्रिम चौकियों पर तैनात हैं और करीब 99 पदाधिकारी डयूटी पर मुख्यालय से बाहर हैं. इन वोटर्स के बैलेट पेपर विशेष संदेश वाहक द्वारा उनके पास भेजे जाएगें और उनके मतदान करवाने के बाद वाहिनी में लाकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को डाक द्वारा भेजे जाएंगे. नेगी ने कहा कि 17वी वाहिनी आईटीबीपी को चुनाव आयोग द्वारा वाहिनी का रिकॉर्ड ऑफिसर नियुक्त किया है. वाहिनी में निष्पक्ष व गोपनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.

किन्नौर: देश की सीमा की रक्षा करने के साथ देश में सशक्त सरकार बनाने के लिए तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी अधिकारियों व जवानों ने इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सर्विस वोटिंग किया. जवानों के साथ उनके परिजनों ने भी वोटिंग की.

भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात ITBP जवानों ने की पोस्टल बैलेट सर्विस वोटिंग

बता दें कि आईटीबीपी मैदान रिकांग पिओ में सातवें चरण में होने वाली आठ राज्यों के सर्विस वोटर्स के लिए वोटिंग का आयोजन किया गया था. जानकारी देते हुए आईटीबीपी 17वीं वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि विभिन्न राज्यों आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के करीब 1286 सर्विस वोटर्स हैं और छठे चरण तक विभिन्न राज्यों से 780 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि इन सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट पेपर डाक द्वारा संबधित राज्यों के रिटर्निंग ऑफिसर्स को भेज दिए गए हैं.

kinnaur
जवानों के परिजनों ने भी की वोटिंग

सातवें चरण में आठ राज्यों के करीब 439 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि रिकांग पिओ वाहिनी में उपस्थित करीब 150 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नेगी ने कहा कि वाहिनी के सर्विस वोटर करीब 190 अग्रिम चौकियों पर तैनात हैं और करीब 99 पदाधिकारी डयूटी पर मुख्यालय से बाहर हैं. इन वोटर्स के बैलेट पेपर विशेष संदेश वाहक द्वारा उनके पास भेजे जाएगें और उनके मतदान करवाने के बाद वाहिनी में लाकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को डाक द्वारा भेजे जाएंगे. नेगी ने कहा कि 17वी वाहिनी आईटीबीपी को चुनाव आयोग द्वारा वाहिनी का रिकॉर्ड ऑफिसर नियुक्त किया है. वाहिनी में निष्पक्ष व गोपनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.


---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Thu, May 9, 2019, 1:25 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर-9 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


भारत -तिब्बत सीमांत पर तैनात आईटीबीपी जवानों ने पहली बार किया बैलट पोस्टल सर्विस से वोटिंग,जवानों में खासा उत्साह।


देश की सीमा की रक्षा करने के साथ देश मे एक सशक्त सरकार बने इस के लिए तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी अधिकारियों व जवानों ने इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड बैलट पोस्टल सर्विस के द्वारा वोटिंग किया। जवानों के साथ उन के परिजनों ने भी वोटिंग की। आईटीबीपी मैदान रिकांगपीओ में सातवें चरण में होने वाली आठ राज्यों के सर्विस वोटरों के लिए वोटिंग का आयोजन किया गया था।
इस कि जानकारी देते हुए आईटीबीपी 17 वीं वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने कहा कि आईटीबीपी 17 वीं वाहिनी में विभिन्न राज्यों के करीब 1286 सर्विस वोटर हैं। जिन में से अबतक विभिन्न राज्यों में संपन्न हो चुके लोकसभा चुनावों के छठे चरण तक के चुनावों के 780 सर्विस वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि इन सर्विस वोटरों के पोस्टल बैलेट पेपर डाक द्वारा सम्बंधित राज्यों के रिटर्निंग ऑफिसर को भेज दिए गए। सातवें चरण में आठ राज्यों के करीब 439 सर्विस वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना है। रिकांगपीओ वाहिनी में उपस्थित करीब 150 सर्विस वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नेगी ने कहा कि वाहिनी के सर्विस वोटर जो करीब 190अग्रिम चौकियों पर तैनात है व करीब 99 पदाधिकारी डयूटी पर मुख्यालय से बाहर है। उन के बैलेट पेपर विशेष संदेशवाहक द्वारा उनके पास भेजे जाएगें तथा उन के मतदान करवाने के बाद वाहिनी में लाकर सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर को डाक द्वारा भेजे जाएंगे। नेगी ने कहा कि 17वी वाहिनी आईटीबीपी की चुनाव आयोग द्वारा वाहिनी का रिकार्ड ऑफिसर नियुक्त किया है। वाहिनी में निष्पक्ष व गोपनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध किए गए।



वीडियो------------रिकांगपिओ आईटीबीपी केम्पस में वोटिंग प्रक्रिया को पूरा करते जवान ।


फ़ोटो---------आईटीबीपी जवान व महिला जवान वोट करते हुए ।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.