किन्नौर: देश की सीमा की रक्षा करने के साथ देश में सशक्त सरकार बनाने के लिए तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी अधिकारियों व जवानों ने इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सर्विस वोटिंग किया. जवानों के साथ उनके परिजनों ने भी वोटिंग की.
बता दें कि आईटीबीपी मैदान रिकांग पिओ में सातवें चरण में होने वाली आठ राज्यों के सर्विस वोटर्स के लिए वोटिंग का आयोजन किया गया था. जानकारी देते हुए आईटीबीपी 17वीं वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि विभिन्न राज्यों आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के करीब 1286 सर्विस वोटर्स हैं और छठे चरण तक विभिन्न राज्यों से 780 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने कहा कि इन सर्विस वोटर्स के पोस्टल बैलेट पेपर डाक द्वारा संबधित राज्यों के रिटर्निंग ऑफिसर्स को भेज दिए गए हैं.
सातवें चरण में आठ राज्यों के करीब 439 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं. वाहिनी सेनानी अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि रिकांग पिओ वाहिनी में उपस्थित करीब 150 सर्विस वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नेगी ने कहा कि वाहिनी के सर्विस वोटर करीब 190 अग्रिम चौकियों पर तैनात हैं और करीब 99 पदाधिकारी डयूटी पर मुख्यालय से बाहर हैं. इन वोटर्स के बैलेट पेपर विशेष संदेश वाहक द्वारा उनके पास भेजे जाएगें और उनके मतदान करवाने के बाद वाहिनी में लाकर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को डाक द्वारा भेजे जाएंगे. नेगी ने कहा कि 17वी वाहिनी आईटीबीपी को चुनाव आयोग द्वारा वाहिनी का रिकॉर्ड ऑफिसर नियुक्त किया है. वाहिनी में निष्पक्ष व गोपनीय चुनाव सुनिश्चित करने के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.