किन्नौर: जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब 132 किलोमीटर दूर सबसे ऊंचे तिब्बत सीमावर्ती क्षेत्र कौरिक और शिपकिला आईटीबीपी के जवान योग करते नजए आए. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच में आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के जवानों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे माइनस तीन डिग्री में योगासन किया.
इस कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवान व अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि इन दोनों क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को चौबीस घंटे देश की रक्षा में तैनात रहना पड़ता है. तिब्बत सीमावर्ती इलाके में ठंड का कहर बारह महीने एक जैसा रहता है.
कमांडेंट अर्जुन नेगी ने बताया कि किन्नौर में जितने भी आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के पोस्ट बॉर्डर पर हैं सभी के योगा के रिपोर्ट्स मिल गए हैं. अभी वहां पर सिर्फ वायरलेस से सम्पर्क हुआ है. फोन के सिग्नल नहीं होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई है.