ETV Bharat / state

बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच ITBP के जवानों ने दिखाया दम, माइनस 3 डिग्री में किया योग - योगासन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तिब्बत सीमावर्ती क्षेत्र कौरिक और शिपकिला आईटीबीपी के जवान योग करते नजए आए. बआईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के जवानों ने सुबह 7 बजे माइनस तीन डिग्री में योगासन किया.

योग करते हुए आईटीबीपी के जवान
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 12:48 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 1:48 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब 132 किलोमीटर दूर सबसे ऊंचे तिब्बत सीमावर्ती क्षेत्र कौरिक और शिपकिला आईटीबीपी के जवान योग करते नजए आए. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच में आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के जवानों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे माइनस तीन डिग्री में योगासन किया.

इस कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवान व अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि इन दोनों क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को चौबीस घंटे देश की रक्षा में तैनात रहना पड़ता है. तिब्बत सीमावर्ती इलाके में ठंड का कहर बारह महीने एक जैसा रहता है.

itbp jawan perform yoga
योग करते हुए आईटीबीपी के जवान

कमांडेंट अर्जुन नेगी ने बताया कि किन्नौर में जितने भी आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के पोस्ट बॉर्डर पर हैं सभी के योगा के रिपोर्ट्स मिल गए हैं. अभी वहां पर सिर्फ वायरलेस से सम्पर्क हुआ है. फोन के सिग्नल नहीं होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई है.

किन्नौर: जिला किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ से करीब 132 किलोमीटर दूर सबसे ऊंचे तिब्बत सीमावर्ती क्षेत्र कौरिक और शिपकिला आईटीबीपी के जवान योग करते नजए आए. बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच में आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के जवानों ने विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे माइनस तीन डिग्री में योगासन किया.

इस कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवान व अधिकारियों ने भाग लिया. बता दें कि इन दोनों क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को चौबीस घंटे देश की रक्षा में तैनात रहना पड़ता है. तिब्बत सीमावर्ती इलाके में ठंड का कहर बारह महीने एक जैसा रहता है.

itbp jawan perform yoga
योग करते हुए आईटीबीपी के जवान

कमांडेंट अर्जुन नेगी ने बताया कि किन्नौर में जितने भी आईटीबीपी 17वीं वाहिनी के पोस्ट बॉर्डर पर हैं सभी के योगा के रिपोर्ट्स मिल गए हैं. अभी वहां पर सिर्फ वायरलेस से सम्पर्क हुआ है. फोन के सिग्नल नहीं होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई है.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Fri, Jun 21, 2019, 10:14 AM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर 21 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर के रिकांगपिओ आईटीबीपी मैदान में मनाया अंतराष्ट्रीय योगा दिवस,स्कूली बच्चो और सभी अधिकारियों ने एक साथ किया योगा के आसन ।


किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ आईटीबीपी 17वी वाहिनी मैदान में आज पांचवे विश्व योगा दिवस का आयोजन आयुर्वेद विभाग व आईटीबीपी 17वी वाहिनी रिकांगपिओ द्वारा किया गया,,इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने शिरकत की योगा दिवस पर रिकांगपिओ में सेकड़ो स्कूली बच्चे आईटीबीपी के जवान,कमांडेंट अर्जुन नेगी,पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, चन्द,एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर,एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा,व अधिकारी मौजूद रहे,इस दौरान अलग अलग योगा के आसन किये गए,। और इस खास मौके पर योगा के कार्यक्रम खत्म होते ही स्कूली बच्चो द्वारा किन्नौर के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसके बाद उपायुक्त किन्नौर ने कहा कि विश्व योग दिवस को आज पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है योग से मानव जीवन निरोग रहता है और जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है उसको कोई भी बीमारी नही छू सकता,और हर व्यक्ति को नियमित एक घण्टा योगा करना चाहिए।

बाइट-------उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द।

वीडियो--योगा दिवस रिकांगपिओ ।
Last Updated : Jun 21, 2019, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.