ETV Bharat / state

हिमाचल में विकास की 'कछुआ रफ्तार', 8 सालों में खुदा तो सिर्फ गड्ढा, भवन का नहीं कोई पता - लाहौल

जनजातीय जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों को इलाज व दवाई के लिए रामपुर जाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें कई बार उन्हे रामपुर में ही ठहरना पड़ता है. यहां निजी होटलों में ठहरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आता है. निजी होटल लोगों से मोटी रकम ऐंठते हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:45 AM IST

किन्नौरः रामपुर में जनजातीय भवन न होने से लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनजातीय जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों को इलाज दवाई व के लिए रामपुर जाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें कई बार यहीं ठहरना पड़ता है. यहां निजी होटलों में ठहरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आता है. निजी होटल लोगों से मोटी रकम ऐंठते हैं.

वर्ष 2011 में इस समस्या को देखते हुए किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों ने उस समय की मौजूदा धूमल सरकार से बार-बार गुहार लगाई थी. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व जिला किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने रामपुर में किन्नौर व लाहौल स्पीति लोगों को ठहरने के लिये जनजातीय भवन का शिलान्यास किया था. लगभग आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों के लिए आज भी यहां जनजातीय भवन का निर्माण हो पाया है. धूमल सरकार के बाद वीरभद्र सरकार भी आकर चली गई. जयराम सरकार भी डेढ़ साल का कार्यकाल लगभग पूरा चुकी है, लेकिन अभी भी भवन के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही हैं.

युवा कांग्रेस मंडी लोकसभा के मीडिया प्रभारी आरपी युलाम ने कहा कि 3.78 करोड़ का बजट जनजातीय भवन के लिए तत्कालीन धूमल सरकार ने रखा था. जिसमे से एक करोड़ टोकन मनी लोक निर्माण विभाग को दे दिया गया था. जनजातीय भवन के लिए चयनित स्थान पर खुदाई को बीच में छोड़ दिया गया, इसके बाद इस भवन के लिए किन्नौर में काफी राजनीति हुई, लेकिन अभी भी मौजूदा सरकार बीजेपी की है जो अभी तक इस जनजातीय भवन के कार्यों को लेकर मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसे में किन्नौर व लाहौल स्पीति के हजारों लोगों को रामपुर में ठहरने की व्यवस्था न होने से दर-ब-दर भटकना पड़ रहा है.

युलाम का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग इसका जल्द से जल्द टेंडर कर कार्य को शुरू करें और मौजूद बीजेपी की सरकार भी किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार न कर इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें. समय रहते जनजातीय भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो विभाग व सरकार को वो कोर्ट में चुनौती देंगे.

पढ़ेंः शिमला नगर निगम ने एडीबी प्रोजेक्ट के तहत किए कामों पर उठाए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला

किन्नौरः रामपुर में जनजातीय भवन न होने से लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनजातीय जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों को इलाज दवाई व के लिए रामपुर जाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें कई बार यहीं ठहरना पड़ता है. यहां निजी होटलों में ठहरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नजर नहीं आता है. निजी होटल लोगों से मोटी रकम ऐंठते हैं.

वर्ष 2011 में इस समस्या को देखते हुए किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों ने उस समय की मौजूदा धूमल सरकार से बार-बार गुहार लगाई थी. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व जिला किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने रामपुर में किन्नौर व लाहौल स्पीति लोगों को ठहरने के लिये जनजातीय भवन का शिलान्यास किया था. लगभग आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों के लिए आज भी यहां जनजातीय भवन का निर्माण हो पाया है. धूमल सरकार के बाद वीरभद्र सरकार भी आकर चली गई. जयराम सरकार भी डेढ़ साल का कार्यकाल लगभग पूरा चुकी है, लेकिन अभी भी भवन के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही हैं.

युवा कांग्रेस मंडी लोकसभा के मीडिया प्रभारी आरपी युलाम ने कहा कि 3.78 करोड़ का बजट जनजातीय भवन के लिए तत्कालीन धूमल सरकार ने रखा था. जिसमे से एक करोड़ टोकन मनी लोक निर्माण विभाग को दे दिया गया था. जनजातीय भवन के लिए चयनित स्थान पर खुदाई को बीच में छोड़ दिया गया, इसके बाद इस भवन के लिए किन्नौर में काफी राजनीति हुई, लेकिन अभी भी मौजूदा सरकार बीजेपी की है जो अभी तक इस जनजातीय भवन के कार्यों को लेकर मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसे में किन्नौर व लाहौल स्पीति के हजारों लोगों को रामपुर में ठहरने की व्यवस्था न होने से दर-ब-दर भटकना पड़ रहा है.

युलाम का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग इसका जल्द से जल्द टेंडर कर कार्य को शुरू करें और मौजूद बीजेपी की सरकार भी किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार न कर इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें. समय रहते जनजातीय भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो विभाग व सरकार को वो कोर्ट में चुनौती देंगे.

पढ़ेंः शिमला नगर निगम ने एडीबी प्रोजेक्ट के तहत किए कामों पर उठाए सवाल, जानिए क्या है पूरा मामला


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Sun, Jun 2, 2019, 7:15 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर--2 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर से उठी आवाज़ रामपुर में जनजातीय भवन न होने से लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग परेशान,निजी होटलों में मोटी रकम देकर ठहरने को मजबूर।


जनजातीय जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति के हज़ारों लोग अपने बड़ी खरीदारी व इलाज के लिए रामपुर की ओर जाते है और कई बार कई दिन यहाँ पर ठहरना पड़ता है जिसके रिश्तेदार है वे तो उनके पास ठहर जाते है लेकिन फिर भी कई लोग रामपुर में इलाज व अन्य कार्यो के चक्कर मे कई दिन वहां रूकने को मजबूर हो जाते है ऐसे में किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगो के पास निजी होटलों में ठहरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही होता और निजी होटल लोगो से मोटी रक्कम ऐंठते है ऐसे में वर्ष 2011 के 14 नवम्बर में इस समस्या को देखते हुए व किन्नौर लाहौल स्पीति के लोगो ने उस समय की मौजूदा धूमल सरकार से बार बार गुहार लगाने पर रामपुर में किन्नौर व लाहौल स्पीति के जनजातीय लोगो को ठहरने की व्यवस्था के लिये जनजातीय भवन का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व जिला किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने किया था, लेकिन लगभग आठ वर्ष बीत जाने पर भी किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगो के लोई आज भी यहां जनजातीय भवन का निर्माण ठंडे बस्ते में डाल दिया है,किन्नौर के नाथपा के आरपी युलाम जो पेशे से अधिवक्ता व किन्नौर के कई संस्थाओं व युवा कांग्रेस मंडी लोकसभा के मीडिया प्रभारी भी है का कहना है कि 3.78 करोड़ का बजट जनजातीय भवन के लिए उस वक्त की मौजूदा बीजेपी सरकार ने रखा था जिसमे से एक करोड़ टोकन मनी लोकनिर्माण विभाग को दे दिया गया था जिसमे जनजातीय भवन के लिए अंकित स्थान पर ग्राउंड व खुदाई कर छोड़ दिया गया इसके बाद इस भवन के लिए किन्नौर में काफी राजनीति हुई लेकिन अभी भी मौजूदा सरकार बीजेपी की है जो अभी भी इस जनजातीय भवन के कार्यो को लेकर मूकदर्शक बनी हुई है ऐसे में किन्नौर व लाहौल स्पीति के हज़ारो लोगो को रामपुर में वर्ष भर ठहरने की व्यवस्था न होने से दर बदर भटकना पड़ रहा है युलाम का कहना है कि लोकनिर्माण विभाग इसका जल्द से जल्द टेंडर कर कार्य को शुरू करे और मौजूद बीजेपी की सरकार भी किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगो के साथ सौतेला व्यवहार न कर इस कार्य को शीघ्र अति शीघ्र करे जिससे जनजातीय जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति के लोगो को आते जाते रामपुर में ठहरने की दिक्कत न हो उन्होंने कहा कि यदि समय रहते जनजातीय भवन के निर्माण का कार्य शुरू नही हुआ तो विभाग व सरकार को वे न्ययालय में चुनोती देंगे ।


वीडियो----रामपुर में किन्नौर व लाहौल स्पीति का जनजातीय भवन जिसका कार्य अदर में लटका है उस स्थान का वीडियो शार्ट।


वीडियो---बाइट------आरपी युलाम निवासी किन्नौर नाथपा व युवा कांग्रेस मंडी लोकसभा मीडिया प्रभारी ।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.