किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी ने देर शाम से अपनी रफ्तार तेज कर दी है. जिसके चलते जिला किन्नौर में वाहनों के टायर फिसल रहे हैं जिसके चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी बसों की आवाजाही को रोक दिया है.
![HRTC stopped movement of buses due to heavy snowfall, किन्नौर में भारी बर्फबारी से फिसल रहे हैं वाहनों के टायर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-knr-heavysnowfallstopbuseskinnaurroad-01-pkg-10008_06012020190522_0601f_1578317722_16.jpg)
बता दें कि देर शाम से भारी बर्फबारी जारी है और पैदल मार्ग समेत सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. ऐसे में लगातार बर्फबारी से किन्नौर के ऊपरी इलाकों में बिजली भी गुल हो गयी है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी भारी बर्फबारी जारी है.
इसी तरह बर्फबारी जारी रही तो कल सुबह तक जिला किन्नौर देश दुनिया से भी कट सकता है. वहीं, प्रशासन द्वारा सोमवार को किन्नौर में हाई अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में प्रशासन ने किसी को भी बेवजह सफर न करने की हिदायत भी दी है.
ये भी पढ़ें- ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में हिमाचल, ऑरेंज अलर्ट जारी