किन्नौर: हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला करीब 11 दिनों से देश दुनिया से कट चुका है, क्योंकि निगुलसारी के पास नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह से बंद है. जिसे बीते रविवार 17 सितंबर को कड़ी मशक्कत से बहाल किया गया. ये जानकारी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने साझा की. इस दौरान बागवानी मंत्री ने कहा कि एक और जहां किन्नौर एनएच-5 बंद होने से पूरी दुनिया से कटा रहा. वहीं, दूसरी और भाजपा के कथित नेता सूरत नेगी का मानसिक संतुलन भी देश दुनिया से कटा रहा.
सूरत नेगी पर भड़के जगत नेगी: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सूरत नेगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सूरत नेगी बिना मैदान में उतरे अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सूरत नेगी ने किन्नौर के अंदर विकास कार्यों का सत्यानाश किया है. उन्हें कांग्रेस पर बयानबाजी करने का कोई हक नहीं है.
दिमाग का इलाज करवाने की दी सलाह: जगत सिंह नेगी ने भाजपा नेता पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर पूरा किन्नौर जिला आपदा के प्रकोप से गुजर रहा है. अधिकारी, कर्मचारी, मजदूर निस्वार्थ भावना से दिन-रात काम कर रहे हैं. निगुलसारी के पास एनएच-5 को बहाल करने के लिए ये लोग लगातार काम करते रहे. वहीं, सूरत नेगी इन सबके काम की तारीफ करने की जगह, इनका मनोबल तोड़ने का काम कर रहे थे. जगत सिंह नेगी ने कहा कि वे सूरत नेगी को कभी भी एक नेता के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं. सूरत नेगी को समय-समय पर अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके.
केंद्र सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रशासनिक अधिकारी, मजदूर, पटेल कंपनी, सेना के जवान, पुलिस होमगार्ड के जवान, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सभी विभाग दिन रात एनएच-5 की बहाली के लिए किसी न किसी रूप से जुटे रहे. इस दौरान भाजपा के एक भी नेता न तो मौके पर आए और न ही कोई सहयोग किया. ऐसे में भाजपा के कथित नेता सूरत नेगी को कांग्रेस के नेताओं पर बयानबाजी करने का कोई अधिकार नहीं है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों करवाने में भेदभाव के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर में नेसंग झूला के पास लैंडस्लाइड, NH 5 पर यातायात ठप, लोगों की बढ़ी मुश्किलें