ETV Bharat / state

सांगला के होली का दूसरा दिन, होली खेलने के बाद मंदिर पहुंचे ग्रामीण - kinnaur news

किन्नौर के सांगला घाटी में रविवार को होली का दूसरा दिन था. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ग्रामीणों समेत सैकड़ों पर्यटकों ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान बाहरी राज्यों से आए सभी पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया.

Holi celebration in sangla valley
सांगला होली
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 11:44 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में रविवार को होली का दूसरा दिन था. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ग्रामीणों समेत सैकड़ों पर्यटकों ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान बाहरी राज्यों से आए सभी पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया.

Holi celebration in sangla valley
पूरे गांव में होली खेलने के बाद मंदिर प्रांगण पहुंचे ग्रामीण

बता दें कि समूचे सांगला घाटी में होलिका के पुतले को ग्रामीणों ने घुमाया. इसके बाद सांगला में होली उत्सव का खेल खत्म हुआ. सभी ग्रामीण होली के बाद देर शाम बेरिंग नाग के मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर किन्नौर मेला करते नजर आए. साथ ही बाहरी राज्यों से होली उत्सव मनाने आए पर्यटक भी किन्नौरी वाद्य यंत्रों में खूब थिरके.

Holi celebration in sangla valley
सांगला में होली के दौरान बाहरी राज्यों से आए पर्यटक

सांगला घाटी में सोमवार को अब मंदिर के आसपास के क्षेत्र में होली का अंतिम दिन होगा, जिसके बाद रात 9 बजे होलिका के पुतले को जलाया जाएगा. इसके बाद देवता बेरिंग नाग लोगों को आशीर्वाद देते हैं. सोमवार रात को सभी ग्रामीण नहाकर होली का अंतिम दिन मनाएंगे.

वीडियो

जहां देश मंगलवार को होली उत्सव मनाएगा. वहीं, सांगला में फागली मेला शुरू होगा और इस क्षेत्र में होली नहीं खेली जाएगी, क्योंकि सांगला में होली का उत्सव देश से अलग समय पर मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: 11 मार्च से फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में रविवार को होली का दूसरा दिन था. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ग्रामीणों समेत सैकड़ों पर्यटकों ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान बाहरी राज्यों से आए सभी पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया.

Holi celebration in sangla valley
पूरे गांव में होली खेलने के बाद मंदिर प्रांगण पहुंचे ग्रामीण

बता दें कि समूचे सांगला घाटी में होलिका के पुतले को ग्रामीणों ने घुमाया. इसके बाद सांगला में होली उत्सव का खेल खत्म हुआ. सभी ग्रामीण होली के बाद देर शाम बेरिंग नाग के मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर किन्नौर मेला करते नजर आए. साथ ही बाहरी राज्यों से होली उत्सव मनाने आए पर्यटक भी किन्नौरी वाद्य यंत्रों में खूब थिरके.

Holi celebration in sangla valley
सांगला में होली के दौरान बाहरी राज्यों से आए पर्यटक

सांगला घाटी में सोमवार को अब मंदिर के आसपास के क्षेत्र में होली का अंतिम दिन होगा, जिसके बाद रात 9 बजे होलिका के पुतले को जलाया जाएगा. इसके बाद देवता बेरिंग नाग लोगों को आशीर्वाद देते हैं. सोमवार रात को सभी ग्रामीण नहाकर होली का अंतिम दिन मनाएंगे.

वीडियो

जहां देश मंगलवार को होली उत्सव मनाएगा. वहीं, सांगला में फागली मेला शुरू होगा और इस क्षेत्र में होली नहीं खेली जाएगी, क्योंकि सांगला में होली का उत्सव देश से अलग समय पर मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: 11 मार्च से फिर होगी भारी बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.