ETV Bharat / state

बर्फ की सफेद चादर से ढकी किन्नौर की वादियां, ठंड की आगोश में पूरा क्षेत्र - Cold wave in Kinnaur due to snowfall

किन्नौर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश व बर्फबारी से तापमान शून्य तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है. (Cold wave in Kinnaur due to snowfall)

Cold wave started in Kinnaur due to snowfall
किन्नौर में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 2:30 PM IST

किन्नौर के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम खराब है. जिससे समूचे प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. किन्नौर जिले की चोटियों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी होने से यहां तापमान शून्य दर्ज किया गया है. जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र छितकुल व रकछम, कुनो चारंग, लिप्पा, आसरंग में बर्फबारी हुई है.

ठंड की आगोश में किन्नौर: बता दें कि बीते कुछ दिन पहले हिमाचल में गर्मियों ने दस्तक दे दी थी. लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली जिससे वापस ठंड लौट आई है. वहीं, किन्नौर जिले में हुई बर्फबारी से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम 24 मार्च तक खराब रहेगा. ऐसे में मुश्किलें और बढ़ सकती है. डीसी किन्नौर ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने के चलते सफर करने से बचें और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.

किसानों-बागवानों के लिए अमृत बनकर बरसे बादल: किन्नौर जिले में बारिश व बर्फबारी के बाद भले ही ठंड बढ़ गई है लेकिन बारिश और बर्फबारी किसान बागवानों के लिए संजीवनी बनकर आई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी फसल के लिए बारिश और बर्फबारी होना अच्छा साबित हुआ है. वहीं, बारिश और बर्फबारी होने से गर्मियों में पानी की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है. खराब मौसम को लेकर विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं, लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:त्रियुंड ट्रैकिंग पर जाने से पहले जान लें प्रशासन की एडवाइजरी, वरना हो सकती है FIR

किन्नौर के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम खराब है. जिससे समूचे प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. किन्नौर जिले की चोटियों ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी होने से यहां तापमान शून्य दर्ज किया गया है. जिले के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र छितकुल व रकछम, कुनो चारंग, लिप्पा, आसरंग में बर्फबारी हुई है.

ठंड की आगोश में किन्नौर: बता दें कि बीते कुछ दिन पहले हिमाचल में गर्मियों ने दस्तक दे दी थी. लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली जिससे वापस ठंड लौट आई है. वहीं, किन्नौर जिले में हुई बर्फबारी से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम 24 मार्च तक खराब रहेगा. ऐसे में मुश्किलें और बढ़ सकती है. डीसी किन्नौर ने सभी लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने के चलते सफर करने से बचें और वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं.

किसानों-बागवानों के लिए अमृत बनकर बरसे बादल: किन्नौर जिले में बारिश व बर्फबारी के बाद भले ही ठंड बढ़ गई है लेकिन बारिश और बर्फबारी किसान बागवानों के लिए संजीवनी बनकर आई है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी फसल के लिए बारिश और बर्फबारी होना अच्छा साबित हुआ है. वहीं, बारिश और बर्फबारी होने से गर्मियों में पानी की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और मौसम खराब रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 मार्च तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है. खराब मौसम को लेकर विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. वहीं, लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें:त्रियुंड ट्रैकिंग पर जाने से पहले जान लें प्रशासन की एडवाइजरी, वरना हो सकती है FIR

Last Updated : Mar 22, 2023, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.