ETV Bharat / state

किन्नौर में एक बार फिर सफेद आफत का दौर जारी, तापमान में आई भारी गिरावट

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 1:38 PM IST

किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिला में हिमपात का दौर जारी रहा तो वाहनों की आवाजाही भी थम सकती है.

heavy snowfall in kinnaur
किन्नौर में एक बार फिर सफेद आफत का दौर जारी

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने से फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है.

हालांकि रविवार को मौसम साफ होने से लोगों ने अपने सेब के बगीचों में काम शुरू किया था, लेकिन अब फिर से बर्फबारी होने से लोगों के बगीचों के काम रुक गए है. ठंड में इजाफा होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुर्लभ हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जिला के छितकुल, रकछम, नाको, सांगला में बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला में हिमपात का दौर जारी रहा तो वाहनों की आवाजाही भी थम सकती है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में 25 भाजपा कार्यकर्ता CAA के बारे में लोगों को कर रहे जागरूक, 15 जनवरी तक कार्यक्रम

ये भी पढे़ं: कला अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री से की रोजगार की मांग, जनमंच में भी उठाई समस्या

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने से फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है.

हालांकि रविवार को मौसम साफ होने से लोगों ने अपने सेब के बगीचों में काम शुरू किया था, लेकिन अब फिर से बर्फबारी होने से लोगों के बगीचों के काम रुक गए है. ठंड में इजाफा होने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुर्लभ हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि जिला के छितकुल, रकछम, नाको, सांगला में बर्फबारी हुई है. वहीं, जिला में हिमपात का दौर जारी रहा तो वाहनों की आवाजाही भी थम सकती है.

ये भी पढे़ं: किन्नौर में 25 भाजपा कार्यकर्ता CAA के बारे में लोगों को कर रहे जागरूक, 15 जनवरी तक कार्यक्रम

ये भी पढे़ं: कला अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री से की रोजगार की मांग, जनमंच में भी उठाई समस्या

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में बर्फभारी हुई शुरू,सफेद फाहे कर सकती है जिला को प्रभावित।


किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में बर्फभारी शुरू हो चुकी है जिसके चलते एक बार फिर से ठंड शुरू हो गयी है,पहाड़ो से शुरू हो रही बर्फभारी अब निचले क्षेत्रो में भी गिर रही है जिससे अब एक बार किंन्नौर मे लोगो के सारे काम प्रभावित हो सकते है।





Body:बताते चले कि बीते कल मौसम सुहावना हुआ था जिसकारण लोगो ने अपने सेब के बगीचों में काम शुरू किया था लेक़िन अब फिर से बर्फभारी के चलते लोगो के बगीचों के काम रुक गए है और ठंड के चलते लोग घरों के अंदर दुबक कर बैठने पर मजबूर है।





Conclusion:जिला के छितकुल,रकछम,नाको,सांगला में बर्फ़ की सफेद चादर भी बैठ गयी है और इन क्षेत्रों में वाहनो के पहिये भी घूम रहे है बता दे कि इसी तरह लगातार बर्फ़ गिरती रही तो जिला में वाहनो की आवाजाही थम सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.