ETV Bharat / state

किन्नौर पहुंचे गवर्नर बंडारु दतात्रेय का भव्य स्वागत, राज्यपाल ने डाली किन्नौरी नाटी - चीन सीमा भी जा सकते हैं राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दतात्रेय दो दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे हैं. इस दौरान किन्नौरी पारंपरिक नृत्य के दौरान प्रदेश के राज्यपाल ने भी किन्नौरी नृत्य दल के साथ नाटी भी डाली. इन दो दिनों में राज्यपाल के चीन सीमा पर जाने की सूचना भी है.

Governor Bandaru Datatreya nati in Kinnaur
राज्यपाल ने किन्नौरी नृत्य दल के साथ डाली नाटी
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 4:06 PM IST

किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दतात्रेय दो दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे हैं. इस दौरान राज्यपाल जिला के लोगों की समस्या भी सुनेंगे. राज्यपाल के रिकांगपिओ पहुंचने पर उनका स्वागत किन्नौरी टोपी और फूल-मालाओं से हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.

राज्यपाल ने डाली नाटी

रिकांगपिओ पहुंचे राज्यपाल ने जिला के स्वागत के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. राज्यपाल ने बचत भवन में किन्नौर की पारंपरिक वेशभूषा की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जिला के वेशभूषा की कलाकारी को खूब सराहा. इस दौरान किन्नौरी पारंपरिक नृत्य के दौरान प्रदेश के राज्यपाल ने भी किन्नौरी नृत्य दल के साथ नाटी भी डाली.

वीडियो.

चीन सीमा भी जा सकते हैं राज्यपाल

राज्यपाल बंडारु दतात्रेय का जिला किन्नौर में दो दिन का दौरा है. इस दौरान वे जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जिला की संस्कृति व परम्परा के बारे मे भी जानेंगे. इन दो दिनों में राज्यपाल के चीन सीमा पर जाने की सूचना भी है. वहीं, आज शाम वे देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी से कल्पा स्थित सर्किट हाउस में मिलेंगे और उनका हालचाल जानेंगे.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारु दतात्रेय दो दिवसीय दौरे पर रिकांगपिओ पहुंचे हैं. इस दौरान राज्यपाल जिला के लोगों की समस्या भी सुनेंगे. राज्यपाल के रिकांगपिओ पहुंचने पर उनका स्वागत किन्नौरी टोपी और फूल-मालाओं से हुआ. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ.

राज्यपाल ने डाली नाटी

रिकांगपिओ पहुंचे राज्यपाल ने जिला के स्वागत के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. राज्यपाल ने बचत भवन में किन्नौर की पारंपरिक वेशभूषा की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जिला के वेशभूषा की कलाकारी को खूब सराहा. इस दौरान किन्नौरी पारंपरिक नृत्य के दौरान प्रदेश के राज्यपाल ने भी किन्नौरी नृत्य दल के साथ नाटी भी डाली.

वीडियो.

चीन सीमा भी जा सकते हैं राज्यपाल

राज्यपाल बंडारु दतात्रेय का जिला किन्नौर में दो दिन का दौरा है. इस दौरान वे जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और जिला की संस्कृति व परम्परा के बारे मे भी जानेंगे. इन दो दिनों में राज्यपाल के चीन सीमा पर जाने की सूचना भी है. वहीं, आज शाम वे देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी से कल्पा स्थित सर्किट हाउस में मिलेंगे और उनका हालचाल जानेंगे.

ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.