किन्नौरः एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने आज रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान जिला किन्नौर एनएसयूआई के अध्यक्ष पद की पदोन्नति को फर्जीवाड़ा बताया है. जिला किन्नौर एनएसयूआई के पूर्व सचिव राहुल नेगी व शिमला जिला एनएसयूआई की महासचिव शिल्पा पांगटू ने कहा कि जिला किन्नौर में 1 अप्रैल को किन्नौर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष की पदोन्नति हुई है. जिसमें फर्जीवाड़ा होने की आशंका दिख रही है.
पदोन्नति लेटर पर हस्ताक्षर फर्जी होने की आशंका
एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारियों का कहना है कि एनएसयूआई किन्नौर के अध्यक्ष के पदोन्नति लेटर पर प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष व राष्ट्रीय एनएसयूआई के सचिव के हस्ताक्षर फर्जी लग रहे हैं. संगठन के दूसरे कागजों में प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव के हस्ताक्षर अलग-अलग लग रहे हैं, जबकि जिला एनएसयूआई अध्यक्ष के नए पदोन्नति के लेटर में भी हस्ताक्षर फर्जी लग रहे हैं. ये सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा है.
राहुल नेगी व शिल्पा पांगटू ने कहा
राहुल नेगी व शिल्पा पांगटू का कहना है कि एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के पदोन्नति में गड़बड़ लग रही है. आने वाले समय मे यदि इस प्रकार से पदोन्नति होती रही तो शायद संगठन में कलह पैदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन
हस्ताक्षर जांच करने की मांग
उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जिला किन्नौर एनएसयूआई संगठन की मजबूती के लिए कागजी काम दरुस्त होने चाहिए अन्यथा इस तरह के फर्जीवाड़े से भविष्य में एनएसयूआई संगठन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. जिला एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय एनएसयूआई कार्यकारिणी व प्रदेश एनएसयूआई के पदाधिकारियों को जिला किन्नौर के एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लेटर में हस्ताक्षर जांच करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: बीजेपी से डर गई है कांग्रेस, भाजपा जीतेगी चुनाव: वीरेंद्र कंवर