रिकांग पिओ: किन्नौर के निचार खण्ड के तहत मीरु गांव के पास नाले में जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण मीरू गांव के ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं, मीरु व रुंनग गांव का संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रविवार शाम छह बजे के करीब पुराना तिब्बत मार्ग पर मीरु नाले में अचानक जलस्तर बढ़ गया. जलस्तर बढ़ने के कारण मीरु व रुंनग गांव का संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसके चलते गांव से बाहर गए सैकड़ों ग्रामीणों को कई घण्टों तक नाले में जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ा. जबकि कुछ ग्रामीणों देर शाम करीब आठ बजे पहाड़ियों से पैदल यात्रा कर अपने गांव पहुंचे
वहीं, कुछ लोग अपने वाहनों से नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जलस्तर ज्यादा होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. फिलहाल, अभी रात होने के कारण लोगों को पंचायत मीरु के इस नाले के आसपास न जाने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढे़ं-जनमंच कार्यक्रम में 'खिंचाई' के डर से एक्टिव हुए अधिकारी, समस्याओं का हो रहा समाधान- उद्योग मंत्री