ETV Bharat / state

किन्नौर: मीरु गांव के जंगलों में लगी आग, लाखों की वन सम्पदा जलकर राख

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों फायर सीजन चल रहा (fire incident in himachal) है. ऐसे में आए दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अग्निकांड में लोगों को और वन विभाग को आए दिम लाखों का नुकसान हो रहा है. नया मामला किन्नौर जिले के मीरु गांव में सामने आया है, जहां जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर राख (fire broke out in the forests of Meeru village ) हो गई हैं.

forests of Meeru village of Kinnaur
किन्नौर के मीरु गांव के जंगलों में लगी आग
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 6:24 PM IST

किन्नौर: फायर सीजन में किन्नौर जिले में आए दिन आग लगने की घटनाएं (fire incident in kinnaur) सामने आ रही हैं. जिले के मीरु गांव के जंगलो में आग लगने की घटना सामने आई है. ऐसे में मीरु गांव के आस पास के क्षेत्र में धुआं-धुआं छाया हुआ है. इस अग्निकांड में मीरु गांव के जंगल की लाखों की वन सम्पदा जलकर राख हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मीरु गांव के जंगलों में लगातार दो दिनों से आग लगी हुई है. जंगल में मौजूद पेड़ पौधों समेत अन्य सम्पदा इसकी चपेट में आ रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिली है.

स्थानीय ग्रामीण ललित नेगी ने कहा कि मीरु गांव के जंगल में दो दिनों से आग लगी हुई है. आग में घने जंगल के बड़े-बड़े कीमती पेड़-पौधों समेत जड़ी बूटियां भी जल रही हैं. ऐसे में ग्रामीण लगातार दो दिनों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग जंगल के बड़े हिस्से में लगी है, जिसे ग्रामीणों से बुझा पाना संभव नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है.

ललित नेगी ने कहा कि यदि समय रहते मीरु गांव के जंगलों में लगी आग को नहीं बुझाया गया तो यह मीरु गांव के साथ लगते अन्य इलाकों के जंगलों तक फैल सकती (fire broke out in the forests of Meeru village) है. ऐसे में बड़े-बड़े जंगल तबाह हो सकते है. उन्होंने कहा कि मीरु गांव के जंंगलों में लगी आग से लाखों की वन सम्पदा को नुकसान तो हुआ है. इसके अलावा आग की लपटें गांव की तरफ फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

किन्नौर: फायर सीजन में किन्नौर जिले में आए दिन आग लगने की घटनाएं (fire incident in kinnaur) सामने आ रही हैं. जिले के मीरु गांव के जंगलो में आग लगने की घटना सामने आई है. ऐसे में मीरु गांव के आस पास के क्षेत्र में धुआं-धुआं छाया हुआ है. इस अग्निकांड में मीरु गांव के जंगल की लाखों की वन सम्पदा जलकर राख हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मीरु गांव के जंगलों में लगातार दो दिनों से आग लगी हुई है. जंगल में मौजूद पेड़ पौधों समेत अन्य सम्पदा इसकी चपेट में आ रही हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिली है.

स्थानीय ग्रामीण ललित नेगी ने कहा कि मीरु गांव के जंगल में दो दिनों से आग लगी हुई है. आग में घने जंगल के बड़े-बड़े कीमती पेड़-पौधों समेत जड़ी बूटियां भी जल रही हैं. ऐसे में ग्रामीण लगातार दो दिनों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग जंगल के बड़े हिस्से में लगी है, जिसे ग्रामीणों से बुझा पाना संभव नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई है.

ललित नेगी ने कहा कि यदि समय रहते मीरु गांव के जंगलों में लगी आग को नहीं बुझाया गया तो यह मीरु गांव के साथ लगते अन्य इलाकों के जंगलों तक फैल सकती (fire broke out in the forests of Meeru village) है. ऐसे में बड़े-बड़े जंगल तबाह हो सकते है. उन्होंने कहा कि मीरु गांव के जंंगलों में लगी आग से लाखों की वन सम्पदा को नुकसान तो हुआ है. इसके अलावा आग की लपटें गांव की तरफ फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ जल शक्ति विभाग के स्टोर में लगी आग, जलकर राख हुआ कीमती सामान

ये भी पढ़ें: रिकांगपिओ में अग्निशमन सेवा सप्ताह: स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव और काबू पाने के गुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.